पर्यावरण

डोईवाला : एक सप्ताह में एकत्रित किया 10 कुंटल प्लास्टिक कचरा

  • *डोईवाला : एक सप्ताह में 10 कुंटल प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया*

डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। उत्तराखंड हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन में देहरादून वन प्रभाग के अंतर्गत थानों रेंज में प्लास्टिक उन्मुलन के लिए वनपंचायतों, सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों व स्थानीय क्षेत्रवासियों एवं रेंज वन कर्मियों द्वारा श्रमदान कार्यक्रम में भाग लिया गया

यह भी पढ़ें 👉  चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में 11वें इंटरनेशनल डांस एंड म्यूजिक फेस्टिवल का आगाज़

रविवार को श्रमदान कार्यक्रम में रेंज के अंतर्गत भूमिया मंदिर से सैनचौकी तक सड़क के दोनों ओर, इसके अलावा नकरौंदा गूलर घाटी मार्ग, थानो भोपालपानी मार्ग के दोनों ओर प्लास्टिक उन्मूलन का कार्य किया गया।

वन क्षेत्रधाकारी एनएल डोभाल ने बताया कि प्लास्टिक उन्मूलन का कार्य विगत एक सप्ताह से किया जा रहा है इसमें लगभग 10 कुंटल प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून के सुशील सिंह कैन्तुरा को राष्ट्रीय सम्मान, राष्ट्रपति भवन में होंगे सम्मानित

उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में वन अधिकारियों, कर्मचारियों तथा स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया। इससे पूर्व के रेंज कार्यालय परिसर में वन कर्मियों को स्वच्छता के लिए शपथ ग्रहण का कार्य किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एमडीडीए की टीम ने किए अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त, कई भवन सील

स्वच्छता कार्यक्रम में सतीश चंद्र पोखरियाल, अनूप कंडारी, गमाल सिंह, इंदर सिंह, बृजमोहन, बिशन सोलंकी, महावीर सिंह, विश्वेश्वर प्रसाद, अमित चौहान, देवेंद्र सिंह, शांति प्रसाद रयाल, महिपाल सिंह कृषाली आदि उपस्थित थे।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top