उत्तराखंड के छह जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, रहे सतर्क
देहरादून/ इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड में मौसम ने फिर एक बार करवट बदलना शुरू कर दिया है। पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में बारिश ने जोरदार ठंड बढ़ा दी है। हालांकि लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल गई है।
आपको बता दें कि आज उत्तराखंड के छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। और झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान ने बताया 25 जून से पहले प्रदेश के पर्वतीय इलाकों कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। जबकि, मैदानी इलाकों में भी तेज गर्जना के साथ बारिश हो सकती है।
राज्य में मानसून जल्द ही दस्तक दे सकता है। 28 से 29 जून तक राज्य में मानसून आने का अनुमान जताया गया था।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें