- मोबाइल लूट प्रकरण में हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता
- राहगीरों को निशाना बनाकर लूट करने वाले 02 आरोपी दबोचे
- एक माह पूर्व युवती से मोबाइल लूट की घटना को दिया था अंजाम
- घटना में प्रयुक्त बाइक व लूटा गया मोबाइल बरामद
हरिद्वार /इंफो उत्तराखंड
07 मई को मोहल्ला चौपाड कनखल निवासी युवती का कुम्हारगढ़ा कनखल क्षेत्र से 02 अज्ञात बाइक सवार द्वारा मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था।
जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को दिनांक 23.06.2023 को जियापोता जाने वाले नगर मार्ग से मोबाइल लूट के 02 आरोपियों को घटना में प्रयुक्त बाइक व लूटे गए मोबाइल के साथ दबोचा गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- शिवम पुत्र गम्भीर निवासी ग्राम दुर्गागढ थाना पथरी जनपद हरिद्वार
2- गौरब पुत्र मंगलराम नि0 ग्राम दुर्गागढ थाना पथरी जनपद हरिद्वार
बरामदगी
1- वीवो मोबाइल
2- घटना मे प्रयुक्त बाइक
पुलिस टीम
1- SO नितेश शर्मा
2- SI देवेंद्र तोमर चौकी प्रभारी जगजीतपुर
3- SI उपेंद्र
4- उ0 नि0 कमल कांत रतूडी
5- का0 प्रलव चौहान
6- का0 गजय तोमर
7-का0 बलवंत
8-का0 सत्येंद्र
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें