देहरादून/इन्फो उत्तराखंड़
आम आदमी पार्टी ने कुछ समय पहले जुड़े युवा नेता गौराव कपूर को युवा प्रदेश महासचिव बनाने के साथ ही प्रदेश की कमान सौंपी हैं। शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में गौराव कपूर समेत चार लोगों को पार्टी ने पदभार सौंपा हैं।
बता दें कि गौराव कपूर प्रदेश महासचिव युवा, शशांक पाल को उपाध्यक्ष महानगर देहरादून, रघुवीर सिंह सचिव महानगर देहरादून, और अनुुज ठाकुर को वार्ड अध्यक्ष 97 हर्रावाला की जिम्मेदारी सौंपी है।
प्रदेेश की जनता ने इससे पहले जिन प्रतिनिधियों को चुना है उन्होंने क्षेत्र का विकास ना कर मात्र अपना ही विकास किया है। जनता क्षेत्र में मिलने वाली तमाम सुविधाओं से वंचित रहीं प्रदेश में हजारों युवा बेरोजगार है, जिन्हें आप आदमी पार्टी ने रोजगार उपलब्ध कराएगी।
इस बार प्रदेश में आप की झाडू चलेगी। भाजपा और कांग्रेस छोड़कर कई लोगों ने आम आदमी पार्टी की ओर अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। पार्टी का विजन क्लियर हैं इस बार निश्रित रूप से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।