देहरादून/इन्फो उत्तराखंड
उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां टिहरी विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी किशोर उपाध्याय को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी कर दिया गया है।
टिहरी विधानसभा की आरओ अपूर्वा सिंह ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया आदि के माध्यम से बीते बस पति वार बृहस्पतिवार को किशोर उपाध्याय ने नागणी चंबा और नई टिहरी में वाहन रैली व पदयात्रा निकाली है।
जिसका संज्ञान लेते हुए आदर्श आचार संहिता को भी कोविड गाइडलाइन व आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी अधिनियम तथा धारा 144 का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें