उत्तराखंड

सियासत : विधानसभा भर्ती घोटाला व UKSSSC प्रकरण और अंकिता भंडारी की हत्या को लेकर सरकार पर साधा जमकर निशाना : बिष्ट 

*आम आदमी पार्टी का एक दिवसीय धरना*

आज बाबा भीमराव अंबेडकर पार्क घंटाघर में यूके एस एस एस सी घोटाले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का एक दिवसीय धरना हुआ।

प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने धरने का नेतृत्व करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश के युवाओं के साथ अन्याय कर रही है यूके एस एस एस सी प्रकरण में जिन्होंने नकल की उन्हें चिन्हित कर जेल में डालने की बजाय रात और दिन मेहनत करने वाले अभ्यार्थियों ने परीक्षा पास की उन्हें भी भ्रष्टाचार की भेंट में चढ़ा दिया अपने चहेतों को बचाने के लिए सरकार हर तरीके से निर्दोषों को फसाने की साजिश करती रही है।

विधानसभा भर्ती घोटाला हो या UKSSSC प्रकरण हो या बहन अंकिता भंडारी हत्या हो सरकार अपने बड़े नकाबपोशओ को अपनी शरण में लेकर उन्हें सुरक्षा प्रदान कर रही है आम आदमी पार्टी पुरजोर तरीके से सरकार से मांग करती है, जिन बच्चों ने परीक्षा अपनी मेहनत से पास की उनके साथ यह अन्याय नहीं होना चाहिए जिन्होंने नकल करके या करा कर परीक्षा को पास किया उन्हें जेल की सलाखों के पीछे चिन्हित कर डालना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- निरीक्षक व उप निरीक्षकों के तबादले! देखें आदेश 

लेकिन सरकार की मनसा बिल्कुल भी दोषियों को सजा देने की नहीं है बल्कि पूरे प्रदेश को गुमराह कर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास करती रहती है प्रदेश के युवा रोजगार से परेशान हैं महिलाएं महंगाई से त्रस्त हैं और जिस तरीके से बहन बेटियों के साथ आज घटनाएं घट रही हैं उससे तो यही साफ होता है की सरकार प्रदेश की जनता के वादों पर खरी नहीं उतर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : नहीं रहे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई!

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवा अन्य प्रदेशों में पलायन कर जाने को मजबूर हैं सरकार ने युवाओं को स्वरोजगार देने का वादा किया था जो अब जुमलेबाजी में तब्दील हो चुका है बेरोजगार रोजगार को लेकर त्राहिमाम त्राहिमाम है लेकिन सरकार सत्ता के नशे में यह भूल चुकी है युवाओं की ताकत ने ही वोट देकर दोबारा बीजेपी सरकार बनाने का काम किया और उन्हीं के साथ प्रदेश की सरकार बेरोजगारी देकर धोखा कर रही है।

सरकार से मांग है 2023 में युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के अवसर प्रदान करेंगे।

*प्रदेश उपाध्यक्ष आर. पी. रतूड़ी ने कहा* सरकार के नुमाइंदे विकास कार्यों का बजट खर्च नहीं कर पा रहे हैं 3 महीने में इस बजट को ठिकाने लगाने के लिए जल्दबाजी में प्रस्ताव कर बजट पर लीपापोती करने का काम यह सरकार करने जा रही है जो पैसा 9 महीने में खर्च नहीं हुआ उसे मंत्री गण 3 महीने में किस तरह से जनहित में लगाकर खर्च करेंगे यहां से भ्रष्टाचार की बू आती है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- निरीक्षक व उप निरीक्षकों के तबादले! देखें आदेश 

धरने का संचालन कमलेश रमन प्रदेश प्रवक्ता ने किया
कार्यक्रम में मौजूद उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया ,सीपी सिंह ,सुधा पटवाल, अशोक सेमवाल ,सतीश शर्मा ,बलवंत पवार ,सुशील सैनी , सीमा कश्यप , इकबाल राव, श्याम बाबू पांडे, रेहाना परवीन, नासिर खान , प्रकाश राणा,नफीसा बानो, गीता देवी, सरदार हरकिशन, ललिता कोहली, आदि मौजूद रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top