देहरादून/ इंफो उत्तराखंड
सहकारिता विभाग में समस्त जिला/मंडलीय कार्यालयों एवं विभिन्न शीर्ष सहकारी व अन्य संस्थाओं में संबद्ध सभी कर्मचारियों का अटैचमेंट समाप्त कर दिया गया है। इस संबंध में सहकारी समितियों के निबंधक आलोक कुमार पांडेय ने आदेश जारी किया है।
निबंधक द्वारा जारी किया गया आदेश में कहा गया है, कि समस्त जिला सहायक निबन्धको को निर्देशित किया जाता है कि अपने जनपद के अन्तंगत कार्यरत सहकारी निरीक्षक की नवीन तैनाती विकास खण्ड एवं तहसील स्तर पर करना सुनिश्चित करें। एवं कृत कार्यवाही से एक सप्ताह के अत अवगत करायें। भविष्य में किसी भी फार्मिक का सम्बद्धीकरण अधोहस्ताक्षरी के अनुमति के बिना न किया जाये।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें