मोबाइल टॉवर पर चढ़ा युवक: पेट्रोल पंप पर खोई दुकान की मांग पर अड़ा
हरिद्वार-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग के श्यामपुर क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई। शुक्रवार सुबह एक युवक, अनूप थपलियाल, पेट्रोल की बोतल लेकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। अनूप पंचर की दुकान चलाता था, जो पेट्रोल पंप के पास स्थित थी। पेट्रोल पंप के बिकने और नई मालिकाना व्यवस्था के तहत दीवार खड़ी कर जमीन को अधिग्रहित कर लिया गया, जिससे उसकी दुकान बंद हो गई।
युवक का कहना है कि जब तक नई जमीन पर उसे दुकान देने का आश्वासन नहीं मिलता, वह टॉवर से नीचे नहीं उतरेगा। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई, वहीं पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।
ऋषिकेश के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि युवक को टॉवर से उतारने के लिए प्रयास जारी हैं। वह ढाई घंटे से अधिक समय से टॉवर पर बैठा हुआ है। पुलिस उसे सुरक्षित नीचे उतारने का पूरा प्रयास कर रही है।
Next Video :-
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें