देहरादून/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड सरकार ने हाईकोर्ट में अपने पक्ष में पैरवी रखने व खराब परफाॅर्मेस के चलते हुए उप महाधिवक्ता और ब्रीड होल्डर को हटा दिया गया है। इस संबंध में सचिव धनंजय चतुर्वेदी ने आदेश जारी किया है।
सचिव धनंजय चतुर्वेदी द्वारा जारी आदेश के अनुसार उप महाधिवक्ता शेर सिंह अधिकारी और उप महाधिवक्ता अमित भट्ट को तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश दिए गए है, साथ ही हाईकोर्ट में ब्रीफ होल्डर सिद्धार्ध बिष्ट को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।
बता दें कि उत्तराखंड सरकार से जुडें कई तामम मामले हाईकोर्ट में चल रहे थें, जिनकी पैरवी को लेकर सरकार ने दो वकीलों को रखा था। वहीं इन दोनो द्वारा पैरवी सही ढग से नहीं की गई, जिससे सरकार इन दोनो से नखुश थी, जिसके चलते उत्तराखंड सरकार ने कमजोरी पैरवी के चलते सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है।
देखें आदेश:-
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें