लक्सर/इंफो उत्तराखंड
कोतवाली लक्सर के अंतर्गत चौकी रायसी पुलिस ने चेकिंग अभियान चला करते हुए ढाई हजार के एक इनामी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अपराध मुक्त जनपद के तहत चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी लक्सर के निकट पर्यवेक्षण में लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल बिष्ट ने अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर क्षेत्र अंतर्गत संगठित स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके परिणाम स्वरूप पुनीत दसोनी चौकी प्रभारी रायसी कांस्टेबल अवनेश राणा चौकी रायसी कांस्टेबल कपिल जोशी चौकी रायसी पुलिस द्वारा आकाश पुत्र संजय निवासी गांव कलसिया जिस पर ढाई हजार रुपए का इनाम घोषित है को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त आकाश पर 951/21, धारा 147, 148, 149 और 302 आईपीसी पंजीकृत है। आकाश मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से ही फरार चल रहा था जिसको गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें