जोनी चौधरी/लक्सर प्रभारी
लक्सर। राष्ट्रीय वीर गुर्जर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तराखंड के भाजपा नेता प्रमोद खाली ने लक्सर में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। कहां कि वह मुख्यमंत्री से जनपद में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के नाम से घाट या चौराहे के नामकरण की मांग करेंगे। इस बाबत उन्हें पत्र भी भेजा जाएगा।
बृहस्पतिवार को लक्सर कस्बे में आयोजित बैठक में प्रमोद कारी ने कहा कि जनपद हरिद्वार गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र है। यहां लाखों की तादाद में गुर्जर समाज के लोग निवास करते हैं। लेकिन अभी तक जनपद में किसी भी चौराहे आदि का नाम गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के नाम से नहीं है। कहा कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जनपद में किसी घाट या चौराहे का नाम गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के नाम से रखे जाने की मांग करेंगे।
इस बाबत वह मुख्यमंत्री को गुर्जर समाज की ओर से एक पत्र भी देंगे। कहा कि अगर गुर्जर समाज की इस मांग को राज्य सरकार पूरा कर देती है तो आने वाले राजस्थान चुनावों में भाजपा को गुर्जर समाज अपना पूरा समर्थन देगा। उन्होंने कहा कि वह जब समाज लोकसभा चुनावों में भी बीजेपी के पक्ष में ही मतदान करेगा। बैठक में कुलदीप चौधरी, अभिषेक चौधरी, अमित प्रतिहार, हरदीप सिंह, सूबे खारी, अंकुर चौहान, भीम सिंह व नागपाल नगर आदि अनेक शामिल रहे।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें