रिपोर्टर भगवान सिंह, पौड़ी
जनपद पौड़ी जिले के प्रभारी मंत्री चंदन राम दास के पहली बार पौड़ी आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस पहुंच उनका उनका जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने प्रदेश को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा की जा रही पहल के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से राज्य स्थापना दिवस पर जनपद मुख्यालय में उनके द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया जाएगा।
बताया कि प्रदेश को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अपनी 10 साल की समय सीमा पूरी कर चुके वाहनों से प्रदूषण रोकने के लिए या तो उन्हें सड़क से हटाया जाएगा।
नहीं तो उन्हें इलेक्ट्रिकल वाहन अथवा सीएनजी में परिवर्तित किया जाएगा। कहां की जनपद मुख्यालयों को जोड़ते हुए प्रदेश में सीएनजी व इलेक्ट्रिकल चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे।
कहा की धीरे धीरे प्रदेश को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए एनजीटी के मानकों तथा जनता की सहूलियत अनुसार प्रदेश में नियमों को लागू किया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें