स्वास्थ्य

Health : मिशन (MISSION) चिरंजीवी भारत के अंतर्गत स्टूडेंट असोसिएशन ऑफ फिजीकल थैरेपी का विधायक (MLA) बृज भूषण गैरोला ने किया उद्घाटन। आमजनमानस तक पहुंचाया इसका लाभ

MISSION CHIRANJIVI BHARAT- SAPT INDIA- FREE PHYSIOTHERAPY CONSULTATION CAMP

 

देहरादून/ इंफो उत्तराखंड

राष्ट्रव्यापी कैंपेन मिशन चिरंजीवी भारत के अंतर्गत स्टूडेंट असोसिएशन ऑफ फिजीकल थैरेपी(एसएपीटी इंडिया) द्वारा निशुल्क फिजीयोथेरेपी परामर्श कैंप जरूरतमंद वर्ग के लिए बिष्ट वेडिंग प्वाइंट, बालावाला, देहरादून मे आयोजित करवाया गया।

 

 

जिसमें बृज भूषण गैरोला, विधायक, डोईवाला मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे उन्होंने कैंप का उद्घाटन किया और टीम एसएपीटी इंडिया से अनुरोध किया कि आप इस नेक कार्य को पूरे प्रदेश में आयोजित करवाए और आमजनमानस तक इसका लाभ पहुंचवाए। सुनील उनियाल “गामा”, मेयर, देहरादून, विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे
उन्होंने इस महान कार्य के लिए टीम एसएपीटी इंडिया की सराहना की।

 

 

डा0 बिबेक अध्या , अधिक्षक, फिजीयोथेरेपीसट, पीजीआई चंडीगढ ने सभी को फिजीयोथेरेपी के विषय में जागरूक किया। कैंप में पीजीआई चंडीगढ के प्रसिद्ध डाक्टर्स ने निशुल्क उपचार किया आम जनमानस को आज के जीवनशैली रोग ( लाइफस्टाइल डिस्ऑर्डर) जैसे महत्वपूर्ण विषय पर भी लोगो को जागरूक किया।

 

 

इस मौके पर एसएपीटी इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिरुद्ध उनियाल जी ने बताया कि एसएपीटी इंडिया आमजनमानस की पीड़ा को दूर करने के मन्तव्य से यह राष्ट्रवयापी कैम्पेन चला रही है और पूरे देश भर में “एक्सरसाइज- द न्यू मॉडर्न मेडिसिन” का प्रचार कैंप के माध्यम से करके आमजनमानस को सदैव जागरूक करने के लिए कटिबद्ध है और आने वाले समय में भी एसएपीटी इंडिया इस प्रकार के समाजिक कार्य आयोजित करवाती रहेगी।

 

 

वरिष्ठ समाजसेवक एवं राज इंटरप्राइजेज के निर्देशक खेमराज उनियाल ने बताया कि वह क्षेत्र में बढ़ती हुई आम जनमानस की समस्याओ के प्रति सदैव प्रतिबध्द हैं और इस कड़ी में यह कैंप सभी प्रदेश वासियो को सही एवं निशुल्क उपचार मिले इसलिए आयोजित करवाया जा रहा है।

 

इस मौके पर रोशन बिष्ट,अजय उनियाल, संजय सिंधवाल जी, चिरंजी लाल भट्ट , अशोक राज पंशार, कुसुम कुकरेती, संतोष सती , प्रियांशु ठाकुर आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस कैंप में डा0 शिवम शर्मा, हैप्पी शर्मा, पंकज पाल, रामकृष्ण एवं अनिरुद्ध उनियाल ने निशुल्क फिजीयोथेरेपी परामर्श किया। कैंप के माध्यम से लगभग सैकड़ो लोगो ने निशुल्क उपचार करवाया एवं लाभ प्राप्त किया।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top