उत्तराखंड

सीएम ने किया ‘लैब ऑन व्हील्स’ को रवाना

  • छात्रों के कौशल विकास को मिलेगा नया आयाम
  • मुख्यमंत्री धामी ने ‘लैब ऑन व्हील्स’ को किया रवाना

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से छात्र कौशल संवर्धन हेतु लैब ऑन व्हील्स को फ्लैग ऑफ किया। यह मोबाइल लैब प्रदेश के छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कोडिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स सहित अन्य उभरती तकनीकों में हैंड्स ऑन प्रशिक्षण प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस, राजभवन घेराव से होगा शंखनाद

लैब ऑन व्हील्स के माध्यम से छात्र लर्निंग बाई डूइंग की अवधारणा पर आधारित व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही विज्ञान विषय के विभिन्न प्रयोगों को वर्चुअल मोड में सीखने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड द्वारा संचालित यह लैब आगामी पांच वर्षों तक राज्यभर की शैक्षणिक संस्थाओं में जाकर छात्रों को प्रशिक्षित करेगी, जिससे उन्हें वैश्विक स्तर की तकनीकी संभावनाओं से जोड़ा जा सकेगा। यह पहल राज्य में छात्रों को हैंड्स ऑन प्रशिक्षण की कमी को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह लैब उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और विद्यालयी शिक्षा से जुड़े छात्रों के लिए विशेष रूप से उपयोगी सिद्ध होगी।

यह भी पढ़ें 👉  यूजीसी कानून से सामान्य वर्ग में असुरक्षा की भावना: अंकित भट्ट

इस अवसर पर विधायक सविता कपूर, विधायक प्रमोद नैनवाल, उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र भसीन, डॉ. जयपाल सिंह चौहान, सचिव उच्च शिक्षा डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा इंफोसिस के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में कश्मीरी युवक से मारपीट मामले में एफआईआर दर्ज, आरोपी हिरासत में
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top