उत्तराखंड

कांग्रेस एक लाख लोगों को Digital Membership के माध्यम से जोड़ेगी : विकास नेगी

कांग्रेस एक लाख लोगो को डिजिटल मेम्बरशिप के माध्यम से जोड़ेगी – विकास नेगी अध्यक्ष कांग्रेस सोशल मीडिया

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी की अध्यक्षता एवं उत्तराखण्ड सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश प्रभारी शुजा गांधी की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश एवं जिला सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारियों एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर सोशल मीडिया के प्रदेश प्रभारी शुजा गांधी ने सोशल मीडिया के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबको सोशल मीडिया में कांग्रेस पाटी की आवाज मजबूती और निडरता के साथ उठाना है। उन्होंने कहा जिस तरह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकाअर्जुन खड़गे और हम सबके नेता राहुल गांधी जी लगातार ग़रीबो, महिलाओं, निसहाय, बेरोजगारी, बेतहाशा महंगाई के खिलाफ केन्द्र सरकार के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं। आप और हमें भी अपनी आवाज बुलन्द करनी है।

यह भी पढ़ें 👉  4 अप्रैल से यात्रा शुरू होने तक उत्तराखंड में 16 हज़ार घोड़े- खच्चरों की सैंपलिंग की गई : सचिव पशुपालन

इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश सोशल मीडिया. विभाग के अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि सोशल मीडिया विभाग राज्य में डिजिटल मेंबरशिप आरम्भ कर रही है जिसके माध्यम से एक लाख लोगों का सीधे पार्टी से जोड़ा जायेगा। नेगी ने कहा कि प्रदेश सोशल मीडिया के पदाधिकारियों ने लोकसभा व उपचुनाव में निडरता के साथ काम किया। उसके लिए मैं सबका धन्यवाद करता हॅू। उन्होंने सभी प्रदाधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि आप सबने डिजिटल मेंबरशिप के माध्यम से अपने-अपने जिला मुख्यालयों में अधिक से अधिक सदस्य बनाने है।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिजुगीनारायण में शादी के लिए दुनिया भर से आ रहे हैं जोड़े

नेगी ने नगर निकाय चुनावों के लिए भी तैयारी करने की अपील करते हुए कहा कि राज्य भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए लगातार नगर निकाय चुनावों को टालने की कोशिश कर रही है आप सबने सोशल मीडिया के माध्यम से इस मुद्दे को भी जनता के सामने मजबूती के साथ उठाने का काम करना है।

महिलाओं के साथ लगातार हो रहे बलात्कार, उत्पीड़न एवं अत्याचारों से भाजपा सरकार की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा खोखला सावित हुआ है। आये दिन रोज कहीं ना कहीं से महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार से देवभूमि कलंकित हो रही है। इसका जबाव भाजपा सरकार को जनता को देना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रैश। SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री नवीन जोशी, महामंत्री याकूब सिद्विकी, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी, प्रदेश प्रवक्ता आशीष नौटियाल, राष्ट्रीय संयोजक एनएसयूआई अजय रावत, गिरिराज किशोर, मधुसूदन सन्दरियाल, अंशु सक्सेना, मनोज रावत, अंकित रस्तोगी, बलजीत सिंह, गुल मोहम्मद, नीरज अग्रवाल, विनय, सुरेश आर्य,सुनील थपलियाल आदि उपस्थित थे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top