देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां 2022 में भाजपा की दुबारा सरकार बनने के 11 दिन बाद ही सीएम का नाम घोषित हुआ। वहीं भाजपा का सीएम बनने के बाद भी अभी तक कांग्रेस अपना नेता प्रतिपक्ष तय तक नहीं कर पाई। वहीं कल विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है। ऐसे में आज कांग्रेस की बैठक बुलाई गई है।
जानकारी के अनुसार आज कांग्रेस अपना नेता प्रतिपक्ष पर फैसला सुना सकती है। कांग्रेस ने आज शाम 4 बजे से विधानमंडल दल की बठैक बुलाई है। इस बठैक में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे। कल से ही विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है।
ऐसे में नेता प्रतिपक्ष पद के लिए फिलहाल निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष प्रतीम सिंह, धारचूला विधायक हरीश धामी, बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी, पूर्व काबीना मंत्री यशपाल आर्य का नाम भी चर्चा में तेजी से है।