इंफो उत्तराखंड/देहरादून
उत्तराखंड आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग के अंतर्गत चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) के रिक्त 253 बैकलॉग सहित पदों की प्रारंभिक लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंकों तथा कटऑफ के विस्तृत सूची जारी कर दी गई है।
उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा उ०चि०से०च० बो०/ परी० (आर्यु०यू० चिकि०)/08/2020-21/123, 11 मार्च, 2022 के माध्यम से आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) के रिक्त 253 (बैकलॉग सहित) पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु विज्ञप्ति जारी की गई थी।
जिसके अनुक्रम में 29 मई, 2021 (रविवार) को प्रातः 11:00 बजे से अपरान्ह 01:00 बजे तक प्रदेश के देहरादून तथा हल्द्वानी शहर में प्रारम्भिक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था।
उक्त पदों की प्रारम्भिक लिखित परीक्षा में सम्मिलित हुए कुल 2305 अभ्यर्थियों ( कुल 04 अभ्यर्थी रिट याचिका संख्या 176/2022 (एस0बी0) महेन्द्र सिंह नेगी एवं अन्य बनाम उत्तराखण्ड राज्य एवं अन्य में उच्च न्यायालय द्वारा 04 अप्रैल, 2022 को पारित अन्तरिम आदेशों के अनुपालन में सम्मिलित किये गये) द्वारा प्रारम्भिक लिखित परीक्षा में प्राप्त अंको की सूची निम्न प्रकार घोषित की जा रही है।
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें – चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) के रिक्त 253 पदों के परिणाम घोषित
कट ऑफ लिस्ट


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें