उत्तराखंड

देहरादून को मिलेगी ट्रैफिक मैनेजमेंट में नई दिशा, 11 नई ट्रैफिक लाइट और सीसीटीवी इंटीग्रेशन का तोहफा

  • पुलिस है जिला प्रशासन का अभिन्न महत्वपूर्ण अंगःडीएम
  • 11 नई टेªफिक लाईट व सीसीटीवी इन्टिग्रेशन, जिला प्रशासन के प्रायोरिटी प्रोजेक्ट में थे शामिल
  • येनकेन स्त्रोतों से फंड जुटाकर डीएम ने दोनो को दिलाई वित्तीय स्वीकृति।
  • नागरिक सुरक्षा, सुगम यातायात के दृष्टिगत डीएम के निर्णयों से यातायात प्रबन्धन एवं सुरक्षा होगी मजबूत।
  • जनमानस की सुरक्षा एवं यातायात प्रबन्धन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल।
  • लम्बे वर्षों बाद पुलिस के कैमरे अब अन्य कैमरा से होंगे इंटिग्रेट, शहर में शीघ्र चौराहों पर 11 नई यातायात लाईट

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बसंल शहर की यातायात व्यवस्था एवं जनमानस की सुरक्षा के लिए गंभीर है। कार्यभार ग्रहण करते ही डीएम ने निरंतर फिल्ड विजिट करते हुुए शहर में सीसीटीवी कैमरे, यातायात लाईट महिलाओं के लिए पिंक टायलेट पिंक बूथ कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकताओं वाले कार्यों में रखते हुए निंरतर धरातल पर उतार रहें हैं तथा डीएम स्वयं इन कार्यों की मॉनिटिरिंग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update : मौसम ने फिर बदला मिजाज, बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन। देखें Video

जिलाधिकारी के निर्देश पर शहर में 11 स्थानों पर नई यातायात लाईट लगाई जा रही हैं, जिसकी डीपीआर तैयार कर ली गई है, अगले माह तक कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। साथ ही पुलिस विभाग के सभी कैमरें स्मार्ट सिटी के इन्टिग्रेटेड कमांड एण्ड कन्ट्रोल सिस्टम से अगले माह तक इन्टिग्रेट कर लिए जाएगें, इसके लिए जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश जारी किये गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देवप्रयाग में विकास खंड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य समापन

डीएम द्वारा यातयात लाईट तथा सीसीटीवी कैमरे इन्टिग्रेटेड सिस्टम से जोड़ने हेतु डीएम द्वारा फंड का इंतजाम कर लिया है। वर्षों से पुलिस के कैमरे डीआईसीसीसी से न जुड़ने पर डीएम हैरानगी जताते हुए, यथाशीघ्र इन्टिग्रेट करने के निर्देश दिए हैं। वहीं स्मार्ट सीटी के अन्तर्गत यातायात व्यवस्था सुगम बनान हेतु चौराहों का सौन्दर्यीकरण के साथ ही सड़क सुरक्षा अन्तर्गत निरंतर कार्य गतिमान है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : पौड़ी अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर CM सख्त, जिलाधिकारी से तलब की रिपोर्ट

पल्टन बाजार में 22 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जा चुकें। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में बताया किया सड़क सुधारीकरण कर्यों एवं निरंतर चलाए जा रहे अभियान के फलस्वरूप नवम्बर 2024 से दिसम्बर तक पिछले वर्ष की तुलना में दुर्घटना कम हुई हैं। वही जिलाधिकारी द्वारा क्यूआरटी का भी गठन किया गया है जो सड़क पर निरीक्षण कर सड़क सुरक्षा के कार्यों के जायजा लेने के साथ ही लापरवाही एजेंसी के विरूद्ध कार्यवाही की संस्तुति भी कर रही हैै।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top