- लक्सर में भाजपा नेता प्रमोद खारी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का किया आयोजन, उमड़ी भारी भीड़
जोनी चौधरी लक्सर।
9548216591
लक्सर के स्थित चंदन पैलेस से अपने कार्यालय शिव चौक रुड़की तिराहे तक प्रमोद खारी वरिष्ठ नेता भाजपा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोग व सैकड़ों ट्रैक्टर के साथ शामिल रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद खारी ने कहा कि आज हमने जो तिरंगा यात्रा निकाली है वह भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर निकाली गई है।
उन्होंने बताया कि इस यात्रा में लक्सर क्षेत्र से भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व सैकड़ों ट्रैक्टर के साथ मौजूद रहे जो आप देख सकते हैं उन्होंने कहा कि सभी को आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए यही संदेश हम सभी को देना चाहते हैं उन्होंने यह भी कहा कि भारत को आजाद कराने में जिन शहीद वीर सुपुत्रों ने अपनी प्राण निछावर कर दिए थे उनकी याद में आज हम सभी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए हैं।
तिरंगा यात्रा में जो मुख्य रूप से शामिल रहे उनमें अंकुर चौहान हरदीप चौधरी नीतीश चौधरी मोहम्मद मुंतियाज ओमवीर चौधरी योगेश चौधरी नितिन बैसला धर्मवीर चौधरी कुलदीप सैनी मोहम्मद सलमान मोहम्मद अफजल ऋषि चौधरी प्रभात चौधरी रवी धीमन अंकित चौहान अनिकेत गुर्जर मोहित पवार निजी सचिव अभिषेक चौहान आदि मौजूद रहे।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें