रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी
जनपद पौड़ी जिले के जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा लवाली झील का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने झील के निर्माण और सौंदर्यकरण से संबंधित पूर्व के कार्यों का अवलोकन करते हुए अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि झील को स्थानीय कृषि सिंचाई, लोगों के पेयजल की उपलब्धता तथा पर्यटन की दृष्टि से डेवेलप करें। जिससे खेती_ किसानी के साथ-साथ लोगों की पर्यटन से भी आमदनी हो सके।
उन्होंने कहा कि पूर्व के निर्माण कार्य जो अभी तक पूर्ण नहीं हुए हैं उनको शीघ्रता से पूर्ण करें तथा द्वितीय फेज की स्वीकृत हो चुकी धनराशि का गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शिता और बेहतर तरीके से उपयोग करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने झील की बेहतर डिजाइनिंग और उसमे अतिरिक्त वैल्यू एडिशन करने की दृष्टिगत तथा व्यवहारिक दृष्टिकोण के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग सचिन शर्मा, सहायक अभियंता संदीप मौर्या व दामोदर सिंह उपस्थित थे
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें