उत्तराखंड

खुलासा : दून पुलिस के हाथ लगी सबसे बड़ी कामयाबी। चोरी के 17 मोटरसाइकिल सहित 06 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून/इंफो उत्तराखंड

दिनांक 25-05-2022 को राकेश नेगी निवासी ग्राम अठूरवाला जनपद देहरादून ने कोतवाली आकर लिखित तहरीर दी थी कि दिनांक 19-05-22 को उनकी मोटर साईकल नम्बर UK14E- 2070 को हिमालयन अस्पताल की पार्किंग से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने व बलवीर सिंह निवासी थानो द्वारा दिनांक 26-05-22 को थाना हाजा पर तहरीर दी कि उनके द्वारा दिनांक 19-05-22 को अपनी मोटरसाइकिल UK07BF 7595 हिमालयन अस्पताल की पार्किंग में खड़ी की थी चोरी हो गई है।

तथा दिनांक 26/5/ 2022 को ही आशीष कुमार निवासी गुमानीवाला ने लिखित तहरीर दी कि लाल तप्पड़ से उनकी बाइक संख्या uK14B 7864 किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली उक्त घटनाओं के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा पुलिस टीम का गठन कर घटित वाहन चोरी के अभियोगो का यथाशीघ्र अनावरण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी द्वारा महोदय के नेतृत्व में ASP(IPS)/प्रभारी कोतवाली डोईवाला महोदय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देकर टीमें रवाना की गई।

सभी घटना स्थलो के आसपास आने और जाने वाले संभावित रास्तो पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरो को चैक कर स्थानीय स्तर पर मुखबिरौ को लगाया गया और थाना क्षेत्र में आने और जाने वाले सभी वाहनों की संवेदनशील स्थानों पर सघन चेकिंग की गई तथा पूर्व में वाहन चोरी की घटनाओं में जेल गए अपराधियों का यथाशीघ्र सत्यापन किया गया और सक्रिय अपराधियों की निगरानी की गयी इसी क्रम में गठित टीमों द्वारा जौलीग्रांट अस्पताल के पार्किंग तथा अन्य स्थानों पर लगे CCTV कैमरो मे क्षेत्र मे घटना मे चोरी गई।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- धामी सरकार का कड़ा संदेश, उत्तराखण्ड में होली पर मिलावटी उत्पाद बेचे तो खैर नहीं

बाइकों को ले जाते हुए एक संदिग्ध दिखाई दिया जिसकी तलाश की गयी तो दौराने चैकिंग मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त असद को चोरी गयी एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया।

तथा अभियुक्त की निशांदेही पर जनपद में चोरी की गई कई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया तथा निम्नलिखित मोटरसाइकिलो तथा पांच अन्य अभियुक्त गणों को चोरी गई मोटरसाइकिल और सहित गिरफ्तार किया गया वाहन चोरी की घटनाओ तथा जनपद में वाहन चोरी की कई घटनाओं का कुशल अनावरण किया गया।

पूछताछ का संक्षिप्त विवरण

पूछताछ में अभियुक्त असद द्वारा बताया गया वह पहले आढती का काम करता था, आढती के काम में नुकसान होने लगा और उस पर कर्जा बहुत ज्यादा हो गया आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक दिन वह किसी जानने वाले को देखने हिमालय अस्पताल जौलीग्रांट आया था, जहां पर एक किनारे पर एक मोटरसाइकिल खड़ी थी।

यह भी पढ़ें 👉  खुशखबरी:- उत्तराखंड में 1314 नर्सिंग अधिकारियों की होगी तैनाती, दो हफ्ते में मिलेगी नियुक्ति

उसके पास मोटरसाइकिल की एक चाबी थी, उस चाबी की सहायता से उसने उक्त मोटरसाइकिल को खोल दिया और गाड़ी लेकर चला गया, उसके बाद असद द्वारा देहरादून के कई इलाकों से इसी तरह गाड़ियों की चोरी की गई इस काम में उसके साथ मंगलौर के कई गाड़ियों के मिस्त्री शामिल थे, इस तरह असद को अच्छे पैसे मिलने लगे और उसे चोरी की लत लग गई असद केवल सुपर स्प्लेंडर गाड़िया की चोरी किया करता था।

नाम व पता अभियुक्त

1- असद आजमी पुत्र महमूद अबरार निवासी मोहल्ला किला कस्बा मंगलोर थाना मंगलौर हरिद्वार
2 वसीम पुत्र नूर आलम निवासी चंद्रपुर भगवानपुर थाना मंगलौर हरिद्वार
3 अमजद पुत्र शहीद अहमद निवासी मोहल्ला खुमरान पठान चौक लंढौरा थाना मंगलौर हरिद्वार
4- शौकीन पुत्र अब्दुल वहीद निवासी मोहल्ला किला थाना मंगलौर हरिद्वार
5- साबिर पुत्र अकबर निवासी मोहल्ला मलकपुर थाना मंगलौर हरिद्वार
6- मिसम पुत्र यामीन निवासी मोहल्ला हल्का थाना मंगलौर हरिद्वार

 

बरामद वाहन

1- UK07BN2191 सुपर स्प्लेंडर (कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी)
2- UK07BE 2939 सुपर स्प्लेंडर (कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी)
3- UK 07DG 9698 सुपर स्प्लेंडर (कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी।
4- UK07 DG 7366 सुपर स्प्लेंडर (कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी)
5- यूपी 14 सी 0921 सुपर स्प्लेंडर (कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र से चोरी)
6- UK14E 2070 सुपर स्प्लेंडर (कोतवाली डोईवाला से चोरी)
7- UK07BF 7595 सुपर स्प्लेंडर (कोतवाली डोईवाला क्षेत्र से चोरी)
8- UK14B 7864 सुपर स्प्लेंडर (कोतवाली डोईवाला क्षेत्र से चोरी)
09- UK07 BL 1949सुपर स्प्लेंडर (थाना क्लेमेंट टाउन से चोरी )
10- UK07AQ 8477 (थाना क्लेमेंट टाउन से चोरी)
11- UK 07 DG 6890 सुपर स्प्लेंडर
12- UP17 F 7398 सुपर स्प्लेंडर
13- UK08 3715 सुपर स्प्लेंडर
14- UK07BF 1607 सुपर स्प्लेंडर
15- Uk 07 AM 9543 सुपर स्प्लेंडर
16- HR 02 AM 6684 सुपर स्प्लेंडर
17- UP 17 F 7398 सुपर स्प्लेंडर

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी पुलिस भर्ती: तीसरे दिन 388 अभ्यर्थी हुए शामिल, 309 सफल!

पर्यवेक्षण अधिकारी :-

1- श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय
2- श्रीमान क्षेत्राधिकारी डोईवाला महोदय पुलिस टीम
1- ASP चंद्रशेखर घोड़के (IPS)/ प्रभारी कोतवाली डोईवाला
2- वरिष्ठ उप निरीक्षक राज विक्रम सिंह
3- उपनिरीक्षक मुकेश डिमरी, प्रभारी चौकी जौली ग्रांट
4- उप निरीक्षक विनोद कुमार
5- का0 जसवीर सिंह
6- का0 देवेंद्र नेगी
7- का0 रविंद्र टम्टा
8- का0 विनोद कुमार
9- का0 अमित कुमार
10- का0 प्रवीण सिंधु
11- का0 नीरज
12- कांस्टेबल हंसराज
13- कॉन्स्टेबल मुकेश चौहान

एसओजी टीम

1- कॉन्स्टेबल नवनीत नेगी
2- कॉन्स्टेबल देवेंद्र
3- कॉन्स्टेबल लोकेंद्र

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top