राजनीति

देश और प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने के लिए पुनः तीसरी बार चुने मोदी सरकार : रेखा आर्या

देश और प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने के लिए पुनः तीसरी बार चुने मोदी सरकार-रेखा आर्या

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में इस बार करेंगे “400 पार” और रचेंगे इतिहास-रेखा आर्या

सोमेश्वर(अल्मोड़ा): आज उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री और सोमेश्वर विधायक ने उत्तराखंड में पहले चरण में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मजखाली मंडल के गडस्यारी और नौगांव शक्ति केंद्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया।जहां स्थानीय जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री का भव्य स्वागत किया।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने इस दौरान स्थानीय जनता की विभिन्न समस्याओं को सुना जहां जनता के द्वारा उन्हें क्षेत्र की कई समस्याओं से अवगत कराया गया।जिसपर मंत्री रेखा आर्या ने सभी की समस्याओं को जल्द दूर करने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रह्मकमल शक्ति संस्था व दून डायलॉग ने किया 'देवभूमि के 25 वर्षों का चिंतन' कार्यक्रम आयोजित

वहीं अपने चुनाव के मद्देनजर अपने क्षेत्र के दौरे कर रही कैबिनेट मंत्री ने आगामी 19 अप्रैल को होने जा रहे लोकसभा चुनाव में फिर से तीसरी बार पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिताने की बात कही।कहा कि पिछले दस वर्षों में देश मे विकास के जो कार्य हुए हैं वैसे कार्य पिछले 70 सालों के दौरान भी नही किये गए।कहा कि आज मोदी जी के कुशल नेतृत्व में विदेशों में भारत देश की ख्याति बढ़ी है।आज भारत विकसित राष्ट्र बनने की और अग्रसर है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में दौड़ी ‘सखी कैब’, जल्द जुड़ेंगे 6 और ईवी वाहन

कैबिनेट मंत्री ने सभी से आग्रह किया कि देश और प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने के लिए पुनः तीसरी बार मोदी जी की सरकार को चुनें और राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर पुनः कमल का बटन दबाकर “अबकी बार 400 पार” के नारे को साकार करें।कहा कि उनका पूर्ण विश्वास है कि जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी को अपार जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है ऐसे में हम आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में इस बार “400 पार” भी करेंगे और इतिहास भी रचेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सर्वेश पंवार ने संभाली पौड़ी SSP की कमान, कानून व्यवस्था और जनसेवा शीर्ष प्राथमिकता

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भूपाल सिंह परिहार, जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत, कुमाऊं मंडल संयोजक व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विमला रावत, महिला मोर्चा अध्यक्ष जानकी धौंडियाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष बिशन कनवाल, जिला कार्यकारणी सदस्य तारा सिंह परिहार, गड़स्यारी शक्ति केंद्र संयोजक प्रताप सिंह, बूथ अध्यक्ष राम सिंह, बूथ अध्यक्ष देवराव, बूथ अध्यक्ष बची सिंह, ग्राम प्रधान व वरिष्ठ कार्यकर्ता धर्म सिंह, देवसिंह, डूंगर सिंह असवाल, चंदन सिंह असवाल, दिवाकर नेगी सहित पार्टी कार्यकर्ता, मातृशक्ति एवं देवतुल्य जनता उपस्थित रही।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top