श्रीनगर गढ़वाल,
रिपोर्ट भगवान सिंह
श्रीनगर गढ़वाल पहुॅचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है। यहाॅ उन्होनें बेराजगारों पर हुए लाठीचार्ज के लिए माफी मांगी है। कहा कि राज्य का पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते वें सभी युवाओं से लाठीचार्ज को लेकर माफी मांगते हैं।
श्रीनगर पहुॅचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पेपर लीक को लेकर सरकार ने त्वरित कार्यवाही की है। साथ ही पेपर लीक की घटना से सरकार ने सबक भी लिया है कि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो।
वहीं सीएम बदलने की सुगबुगाहट को लेकर त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि यह अफवाह मात्र है, राज्य को स्थाई सरकार की आवश्यकता है। जोशीमठ आपदा पर बात करते हुए उन्होनें कहा कि जोशीमठ में आई दरारों को लेकर विशेषज्ञ जांच कर रहे हैं, जांच रिर्पोट जब स्पष्ट हो जाएगी उसके बाद ही स्थाई समाधान निकाला जायेगा, जोशीमठ के लोगों को धैर्य रखने की आवश्यकता है।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें