मुंबई/ इंफो उत्तराखंड
टीवी जगत से जुड़ी बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है, जहां टीवी सीरियल के फेमस एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का 46 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वहीं सिद्धांत के निधन की खबर से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धांत वीर सूर्यवंशी आज सुबह जिम में वर्कआउट करने गए थे तभी अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
जहां, डॉक्टरों द्वारा एक्टर का 45 मिनट तक इलाज किया गया लेकिन एक्टर की जान नहीं बच सकी। आखिर में डॉक्टर्स ने एक्टर को मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि हाल ही में एक्टर ने अपना नाम आनंद सूर्यवंशी से बदलकर सिद्धांत सूर्यवंशी किया था।
सूर्यवंशी के बारे में जानें
हैंडसम और लंबा कद-काठी के एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। एक्टर को आनंद सूर्यवंशी के नाम से भी जाना जाता था।
एक्टर ने कई टीवी शोज में काम किया और अपनी अलग पहचान बनाई थी। एक्टर ने ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कृष्णा अर्जुन’ और ‘क्या दिल में है’ जैसे हिट सीरियल में काम किया था।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें