उत्तराखंड

11 अप्रैल को होगा श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह, CM धामी और धन दा रहेंगे विशिष्ट अतिथि

  • श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय
    का प्रथम दीक्षांत समारोह

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह मंगलवार 11 अप्रैल 2023 को होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी समारोह के मुख्य अतिथि व उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ धन सिंह रावत अति विशिष्ट अतिथि होंगे।

विनोद चमोली, विधायक धर्मपुर, प्रो. डी.पी. सिंह, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व चेयरमैन एवम् वर्तमान में शिक्षा सलाहकार, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश मुख्य वक्ता होंगे। दीक्षांत समारोह में 5386 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी, इनमें से 215 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदकों से सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Politics : हरीश रावत का उपवास राज्य मे हुए विकास का उपहास: महेंद्र भट्ट

34 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। एसजीआरआर विश्वविद्यालय के चार छात्रों को कुलाधिपति ट्राफी से सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी एसजीआरआर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ अजय कुमार खण्डूड़ी ने दी।

डाॅ अजय कुमार खण्डूड़ी ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय की ओर से समाज की दो विशिष्ट विभूतियों को डी.लिट. की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। पहली विभूति सुमित प्रजापति हैं। सुमित जगतबन्धु सेवा ट्रस्ट के संस्थापक हैं।

उत्तराखण्ड के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों सहित पश्चिम उत्तर प्रदेश में नियमित नेत्र जाॅच शिविर, नेत्र आपरेशन, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संचालित करने में इनका अहम योगदान हैं। काबिलेगौर है कि सुमित प्रजापति स्वयं अब तक 50 से अधिक बार रक्तदान भी कर चुके हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  Dehradun: वक्फ संशोधन बिल पारित होने से गति पकड़ेगी अवैध कब्जो के खिलाफ कार्यवाही: चौहान

सुमित ने अपनी शादी के दिन भी रक्तदान कर समाज के सामने एक नजी़र पेश की, उनसे प्रेरित होकर उनकी दुल्हन ने भी विवाह के दिन रक्तदान किया। सुमित प्रजापति का नाम वल्र्ड बुक आॅफ रिकाॅर्ड में भी दर्ज है। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की ओर से उन्हें डी.लिट. की मानद उपाधि से अलंकृत किया जाएगा।
दूसरी विभूति संदीप गुप्ता हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Big News: मुख्यमंत्री ने 18 महानुभाव को सौंपे विभागीय दायित्व! देखिए लिस्ट

संदीप गुप्ता, समाज सेवी, अन्न बचाओ अभियान के अन्तर्गत जनजागरूकता अभियान चला रहे हैं। ’उतना ही लो थाली में, व्यर्थ न जाए नाली में’ के संदेश के साथ अन्न बचाओ मुहिम को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

संदीप गुप्ता शादी ब्याह व अन्य समारोहों में जाकर लोगों से भोजन को अनावश्यक बर्बाद न करने की अपील करते हैं। संदीप गुप्ता को भी एसजीआरआर विश्वविद्यालय की ओर से डी.लिट. की मानद उपाधि से अलंकृत किया जाएगा।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top