देहरादून/इंफो उत्तराखंड
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने शनिवार को न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले “विजय दिवस”(victory Day) के कार्यक्रम की तैयारियों ओर उसकी रूपरेखा को लेकर बैठक की।
बैठक में मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने विभागीय अधिकारियों से कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की गौरतलब है कि 16 दिसम्बर को देहरादून स्थित गांधी पार्क में विजय दिवस (victory Day) के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमे शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं व आश्रितों को सम्मानित भी किया जाएगा।
मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि विजय दिवस के कार्यक्रम को सुनियोजित ढंग से आयोजित हो, इसके लिए कार्यक्रम से संबंधित सभी कार्य समय पर पूर्ण कर लिए जाएं, उन्होंने कहा 1971 के युद्ध में शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं व आश्रितों को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित करने के भी निर्देश।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर अमृत लाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।