उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए बीते दिन चुनावी शोर थम चुका है। चुनाव-प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियों के दिग्गजों ने वोटरों को लुभाने के लिए खूब पसीना बहाया। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने अलग ही अंदाज में दिखाई दिए। अक्सर हमने हरीश रावत को चुनावी प्रचार में जनता को लुभाने के लिए अनेकों कार्य करते हुए देखा है।
हरीश रावत लालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को हरीश रावत ने शाम 6 बजे तक प्रचार अभियान जारी रखा। हरीश रावत इस दौरान डमरू बजाते दिखाई दिए। हरीश रावत के इस अंदाज को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें