देहरादून /इंफो उत्तराखंड
श्रावण कांवड मेला-2022 में कांवडियों का जनपद के ऋषिकेश तहसील क्षेत्रान्तर्गत आवागमन बढ़ने तथा सड़क मार्गों में अधिक भीड ज्यादा बढ़ने से स्कूली बच्चों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे देख इन स्कूलों में 20 से 26 जुलाई तक अवकाश घोषित किया कर दिया है।
जिलाधिकारी सोनिका (I.A.S) द्वारा जारी आदेश में कांवड़ी यात्रियों को शांति व्यवस्था बनाए रखना एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 20 से 26 जुलाई तक जनपद में समस्त विद्यालयों शासकीय, अशासकीय सहा प्राप्त, निजी विद्यालय, संस्कृत विद्यालय, मदरसों तथा ऑगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया जाता है।
जनपद के ऋषिकेश तहसील क्षेत्रान्तर्गत सगरत संस्थाध्यक्षों को आदेशित किया जाता है कि श्रावण कांवड मेले की पीक अवधि दिनांक 20-07-2022 से 26-07-2022 तक जनपद के ऋषिकेश तहसील क्षेत्रान्तर्गत (हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग पर स्थित ) समस्त विद्यालयों शासकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/निजी विद्यालय/संस्कृत विद्यालय/मदरसों को शिक्षण कार्य हेतु बन्द रखा जाये आदेश का अनुपालन न करने वाले विद्यालय प्रबन्धक/ संस्थाध्यक्ष के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायें।
उक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाये।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें