पौड़ी/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में भारी से बहुत भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट को देखते हुए पौड़ी जिला अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगडंडे ने सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में उन्होंने आदेश भी जारी किया है।
इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा जनपद के नदियों के समीप रहने वाले लोगों को नदी से दूर रहने की अपील भी की गई है। और इन लोगों के रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था तहसील प्रशासन द्वारा की जा रही है।
जिलाधिकारी ने जनपद के नागरिकों से अपील की है कि वे यथा संभव हो तो अपनी यात्रा को टाल दें और अति आवश्यक होने पर ही अपने घरों से बाहर निकले।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें