नेहरू कॉलोनी में अवैध शराब परोसने पर होटल संचालक गिरफ्तार, 12 लोग भी हिरासत में
देहरादून। पुलिस ने नशा मुक्त समाज के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025’ के विज़न को साकार करने के उद्देश्य से एसएसपी देहरादून के निर्देशानुसार, सार्वजनिक स्थानों और होटल/ढाबों में अवैध शराब परोसने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
इसी क्रम में, शास्त्री नगर स्थित ‘तनिष्ठ रेस्टोरेंट’ के मालिक फूल सिंह कुंवर को अवैध रूप से शराब पिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। होटल में शराब का सेवन कर रहे 12 लोगों का भी 81 पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया है।
पुलिस को सूचना मिली कि नेहरू कॉलोनी स्थित ‘तनिष्ठ रेस्टोरेंट’ में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पाया कि होटल स्वामी फूल सिंह कुंवर, उम्र 48 वर्ष, 12 व्यक्तियों को अवैध रूप से शराब परोस रहे थे। पुलिस ने फूल सिंह कुंवर को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 60/68 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
शराब पी रहे 12 व्यक्तियों का 81 पुलिस अधिनियम में चालान:
मौके पर मौजूद 12 व्यक्तियों को, जो अलग-अलग क्षेत्रों से थे, पुलिस ने 81 पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया। इनमें बालावाला, मियांवाला, जोगीवाला और अन्य क्षेत्रों के लोग शामिल थे।
बरामदगी
एक हाफ खाली रॉयल स्टैग क्लासिक व्हिस्की
एक क्वार्टर रॉयल स्टैग क्लासिक व्हिस्की
एक क्वार्टर आधी भरी रॉयल स्टेट बैरल सिलेक्ट
छह खाली गिलास
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी प्रवीण पुण्डीर के नेतृत्व में कानि. अनिल सिंह नेगी, सदीप छबाड़ी, और अर्जुन शामिल रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें