उत्तराखंड

Big breaking:- (गुड़ न्यूज़) : देहरादून में जल्द दौड़ेंगे 250 नए CNG ऑटो, RTO देहरादून ने दी मंजूरी।

देहरादून की सड़कों पर जल्द दौड़ेंगे 250 नए सीएनजी ऑटो

परिवहन विभाग ने परमिट धारकों को दिया ऑटो खरीदने का आदेश

देहरादून। दूनवासियों को जल्द ही शहर की सड़कों पर 250 नए सीएनजी ऑटो दौड़ते नजर आएंगे। संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीओ) ने इन ऑटो के लिए दिए गए परमिट पर अंतिम मुहर लगा दी है। इन ऑटो के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 दिसंबर 2024 तक पूरी की गई थी। परिवहन विभाग ने अब सभी आवेदकों को ऑटो खरीदने की मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिजुगीनारायण में शादी के लिए दुनिया भर से आ रहे हैं जोड़े

आरटीओ (प्रशासन) सुनील शर्मा ने जानकारी दी कि सभी आवेदकों को सेंशन लेटर जारी कर दिए गए हैं। अब 31 मार्च 2025 तक नए ऑटो खरीदने होंगे, जिसके बाद परमिट जारी किए जाएंगे। इन ऑटो के आने से न केवल दून की सड़कों पर वाहन प्रदूषण में कमी आएगी, बल्कि यातायात सुविधाओं में भी सुधार होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रैश। SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

आरटीओ ने दून के अलावा हरिद्वार और ऋषिकेश में भी सीएनजी ऑटो चलाने का फैसला लिया है। हरिद्वार में 300 और ऋषिकेश में 150 नए ऑटो परमिट जारी किए जाएंगे। इन ऑटो का परमिट कॉन्टेक्ट कैरिज होगा, जो शहर के घंटाघर से 25 किमी के दायरे में संचालित किए जा सकेंगे। इससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और कई नए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  4 अप्रैल से यात्रा शुरू होने तक उत्तराखंड में 16 हज़ार घोड़े- खच्चरों की सैंपलिंग की गई : सचिव पशुपालन

परिवहन विभाग के इस कदम से उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही देहरादून की सड़कों पर नए सीएनजी ऑटो नजर आएंगे, जो पर्यावरण और जनता, दोनों के लिए फायदेमंद साबित होंगे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top