- मध्य प्रदेश से गुमशुदा बालिका को लक्सर पुलिस ने उसके परिजनों से मिलाया
दिनांक 04/2/23 एक बालिका वैष्णवी पुत्री महेंद्र सिंह निवासी मोहल्ला छापर थाना ग्यारसपुर जिला विदिशा मध्य प्रदेश रेलवे स्टेशन लक्सर के बाहर लावारिस हालत में घूमती हुई मिली जिसे महिला उपनिरीक्षक एकता मंमगाई द्वारा कोतवाली लक्सर पर लाया गया था उसके निवास के थाने एवं परिजनों से संपर्क किया गया तो पता चला कि उक्त लड़की वैष्णवी 2 फरवरी को घर से चली गई थी जिस के संबंध में ग्यारसपुर थाने पर मुकदमा पंजीकृत है।
उन्हें लड़की के बरामदगी के संबंध में अवगत कराया गया एवं कोतवाली लक्सर हरिद्वार आने के लिए बताया गया। आज ग्यारसपुर थाने के एएसआई रामआसरे पासी एवं उक्त बालिका के चाचा बलवीर पुत्र रमेश निवासी मोहल्ला छापर थाना ग्यारसपुर जिला विदिशा मध्य प्रदेश हाजिर थाना आये एवं बालिका को उनके सुपुर्द किया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें