उत्तराखंड

बड़ी खबर: दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामलों पर महिला आयोग का सख्त रुख, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश

देहरादून में दो बहनों में एक के साथ दुष्कर्म तथा दूसरी के साथ छेड़खानी के मामले में महिला आयोग सख्त

देवभूमि में किसी भी कीमत पर महिला सुरक्षा में नही बरती जाएगी कोताही, आरोपियों के विरुद्ध उठाये जा रहे कठोर कदम : कुसुम कण्डवाल

रुद्रपुर में कोचिंग संस्थान जाने वाली युवती के साथ छेड़छाड़ के मामले में भी आयोग अध्यक्ष ने दिखाई सख्ताई, आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करने के आदेश

जनपद देहरादून के सहसपुर क्षेत्र में जंगल में एक 14 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म एवम दूसरी 16 वर्षीय किशोरी से छेड़‌छाड़ के मामले में उत्तराखण्ड राज्य महिला अयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने स्वतः संज्ञान लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  Big News: निजी स्कूलों की मनमानी पर लगेगा अंकुश – शिक्षा विभाग का टोल फ्री नंबर और नई वेबसाइट लॉन्च

उन्होंने समाचार पत्र के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर मामले की गंभीरता को देखते हुए नाबालिगों के साथ हुई दुःखद घटना में संज्ञान लेते हुए लेते हुए एसपी देहात जया बलूनी से फोन पर वार्ता की।

उन्होंने कहा यह बहुत ही निंदनीय घटना है कि नाबालिगों के साथ इस प्रकार से दुराचार किया जा रहा है। उन्होंने मामले में दोनों आरोपियों को शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : कारगी में गंदगी का अंबार! कांग्रेस नेता धस्माना बोले—मेयर-सीएम तक ले जाएंगे मामला।

वहीं मामले की जानकारी के लिए आयोग अध्यक्ष ने थाना अध्यक्ष सहसपुर से भी फोन पर बात की जिसपर उन्होंने बताया कि प्रकरण में पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

कुसुम कण्डवाल ने इस मामले में आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए है।

वहीं आयोग की अध्यक्ष ने समाचार पत्र से मिली खबर “छेड़छाड़ से परेशान युवती ने कोचिंग जाना छोड़ा” पर संज्ञान लेते हुए जनपद ऊधमसिंह नगर के मुख्यालय रुद्रपुर में 18 वर्षीय किशोरी कोचिंग संस्थान जाने वाली युवती के साथ छेड़छाड़ के मामले में आयोग अध्यक्ष ने सख्ताई दिखाई है। मामले में आयोग की अध्यक्ष ने सीओ रुद्रपुर को आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करने के आदेश दिए है।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा मार्ग पर तैयार हो पिंक टॉयलेट, पर्यटन नगरियों में सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था हो दुरुस्त : कुसुम कण्डवाल

उन्होंने कहा कि देवभूमि में किसी भी कीमत पर महिला सुरक्षा में कोताही नही बरती जाएगी। पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि महिलाओं व किशोरियों के साथ दुराचार या गलत बर्ताव करने वालो के विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top