उत्तराखंड

ब्रेकिंग : मंत्री धन सिंह रावत हुए गुजरात रवाना, ‘स्वास्थ्य’ चिंतन शिविर में करेंगे प्रतिभाग

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा केवडिया में आयोजित होगा स्वास्थ्य शिविर

‘स्वस्थ राज्य, स्वस्थ राष्ट्र’ की अवधारणा पर तय होगा रोडमैप

चिंतन शिविर में शामिल होंगे सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री

 

देहरादून/इंफो उत्तराखंड

सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत आज (बुधवार) गुजरात के लिए रवाना हो गये हैं। डॉ0 रावत गुजरात के केवडिया में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ‘स्वास्थ्य चिंतन शिविर’ में भाग लेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस चिंतन शिविर में सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री प्रतिभाग करेंगे। जिसमें ‘स्वस्थ राज्य, स्वस्थ राष्ट्र’ की अवधारणा पर भविष्य का रोडमैप तैयार किया जायेगा।

 

 

गुजरात रवाना होने से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने मीडिया को दिये बयान में बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 5 से 7 मई तक केवडिया में राष्ट्रीय स्तर के तीन दिवसीय ‘स्वास्थ्य चिंतन शिविर’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार एवं सुधारीकरण के लिए राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ विचार-विमर्श किया जायेगा, जिसकी अध्यक्षता केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 मनसुख मांडविया करेंगे। डॉ0 रावत ने बताया कि सूबे में स्वास्थ्य सेवाओं का विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है।

यह भी पढ़ें 👉  खुशखबरी:- उत्तराखंड में 1314 नर्सिंग अधिकारियों की होगी तैनाती, दो हफ्ते में मिलेगी नियुक्ति

 

 

भारत सरकार के विशेष सहयोग एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को पर्वतीय, दूरस्थ एवं अति दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचाने में जुटी है। राजकीय अस्पतालों में त्वरित उपचार के लिये 207 प्रकार की निःशुल्क पैथोलॉजी जांच एवं दवाईयां निःशुल्क उपलब्ध है, जो आम जन के बीच एक लोकप्रिय योजना के रूप में स्थापित हो रही है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर सूबे में अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना संचालित की जा रही है, जिसके माध्यम से सूबे के प्रत्येक परिवार को रूपये 5 लाख तक का निःशुल्क उपचार दिया जा रहा है। अब तक लगभग पांच लाख लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के जनजातियों में सामाजिक मूल्यों के संरक्षण में शिक्षा एंव साहित्य की भूमिका - एक विमर्श

 

 

ऐसे ही आपात स्थिति के दौरान दूरस्थ भौगोलिक क्षेत्रों से मरीजों को उपचार हेतु हायर सेंटर तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा निःशुल्क एयर एम्बुलेंस की सुविधा दी जा रही है। डॉ0 रावत ने कहा कि चिंतन शिविर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य सरकार के प्रयासों एवं भविष्य की योजनाओं को रेखांकित करते हुए चिकित्सा के विस्तारीकरण एवं सुधारीकरण के लिए सुझाव रखे जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खुशखबरी:- उत्तराखंड में 1314 नर्सिंग अधिकारियों की होगी तैनाती, दो हफ्ते में मिलेगी नियुक्ति

 

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्देश स्वस्थ भारत के लिए एक रोडमैप तैयार करना है, जो ‘स्वस्थ राज्य, स्वस्थ राष्ट्र’ की अवधारणा पर आधारित होगा। उन्होंने कहा कि देशभर में सस्ती, सुलभ और उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए योजनाओं का निर्माण किया जाना आवश्यक है, जिसमें भविष्य में महामारियों की रोकथाम और आरोग्य राष्ट्र के लक्ष्य का निर्धारण करना होगा। इसके लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक स्तर पर श्रेष्ठ चिकित्सकीय शोधों को साझा कर राज्यों के साथ आपसी सहयोग तथा समन्वय स्थापित किया जाना आवश्यक है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top