प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के अच्छी खबर, जहां गृह मंत्रालय ने लॉ ऑफिसर, एडमिन ऑफिसर, चीफ सुपवाइजर/कंसल्टेंट, सुपरवाइजर/कंसल्टेंट एवं सुपरवाइजर के पदों पर नौकरियां निकाली है. यह भर्ती कस्टोडियन ऑफ एनिमी प्रॉपर्टी फॉर इंडिया ऑफिस (CEPI) के तीन ब्रांच- मुंबई, कोलकाता और लखनऊ के लिए हो रही है।
इन पदों पर भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी दिनांक 24 जून है।
वैकेंसी डिटेल:-
1. लॉ ऑफिसर ग्रेड I (कंसल्टेंट) (डिप्टी सेक्रेटरी/डायरेक्टर)- 2 पद
2. लॉ ऑफिसर ग्रेड II (कंसल्टेंट)- 2 पद
3. एडमिन ऑफिसर- 1 पद
4. चीफ सुपरवाइजर/कंसल्टेंट- 3 पद
5. सुपरवाइजर/कंसल्टेंट- 3 पद
6. सर्वेयर- 26 पद
वेतनमान:-
1. लॉ ऑफिसर ग्रेड I (कंसल्टेंट) (डिप्टी सेक्रेटरी/डायरेक्टर)- 60000
2. लॉ ऑफिसर ग्रेड II (कंसल्टेंट)- 35000
3. एडमिन ऑफिसर- 45,000/-
4. चीफ सुपरवाइजर/कंसल्टेंट- 60000/-
5. सुपरवाइजर/कंसल्टेंट- 40,000
6. सर्वेयर- 225,000
शैक्षणिक योग्यता:-
लॉ ऑफिसर ग्रेड :- अभ्यर्थियों के पास लॉ की डिग्री के साथ पांच साल की प्रैक्टिस होनी चाहिए। साथ ही कंप्यूटर की वर्किंग नॉलेज होनी चाहिए।
एडमिन ऑफिसर :- समकक्ष सरकारी पद से रिटायर होना चाहिए. साथ ही एडमिनिस्ट्रेशन एवं अकाउंट्स मामलों का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
चीफ सुपरवाइजर/कंसल्टेंट :- डीएस या यूएस के साथ रेवन्यू/प्रॉपर्टी मामलों का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
सुपरवाइजर/कंसल्टेंट : – एमबीए/बीबीए होना चाहिए. साथ ही एमएस ऑफिस की वर्किंग नॉलेज होनी चाहिए।
सर्वेयर :- 12वीं साइंस स्ट्रीम (गणित एक विषय होना चाहिए) से 60 फीसदी अंकों से उत्तीर्ण होना चाहिए।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें