मोदी सरकार है, पूर्वोत्तर के विकास का स्वर्णिम काल : अंकित भट्ट
राज्य के तेज तर्रार युवा अंकित भट्ट पूर्वोत्तर के विकास को लेकर सोशल मीडिया में की गई टिप्पणी से सुर्खियों में है। अंकित ने कहा की पूर्वोत्तर में शांति की स्थापना की दिशा में मिली कामयाबी खास तौर पर है।
वामपंथ प्रेरित चरण पंथ पर मोदी सरकार में निर्णायक तौर पर रोक लगाई है। आगे अंकित भट्ट ने कहा की जनवरी में किया गया बोडो और ब्रू रियांग समझोता,एनएलएफटी त्रिपुरा समझौता, 2021 का कार्बी आंगलांग समझौता तथा इसी साल किया गया असम मेघालय अंतराज्यीय सीमा समझौता मोदी सरकार की पूर्वोत्तर की शांति व्यवस्था की ओर संकेत करती है।
अंकित भट्ट ने ‘इंफो उत्तराखंड’ से कहा की ये मोदी सरकार की ही उपलब्धि है। जो सुरक्षा के मोर्चे पर अफस्पा अधिनियम को त्रिपुरा और मेघालय सहित एक बड़े हिस्से से वापस ले लिया गया है। और अब यह केवल अरुणाचल प्रदेश के तीन जिलों में रह गया है अंकित भट्ट ने मोदी सरकार को पूर्वोत्तर के विकास का स्वर्णिम काल बताया।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें