Nphce के अंतर्गत नर्सिंग ऑफिसर के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन।
राष्ट्रीय बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत नर्सिंग ऑफिसर के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हो गया।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत दो जनवरी से हुई थी।जिसमें प्रशिक्षक अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजीव दीक्षित एवं नर्सिंग ऑफिसर अंकित भट्ट रहे।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत 20 प्रशिक्षणार्थियों को कार्यक्रम से संबंधित जानकारी प्रदान की गई, जिससे उन्हें बुजुर्ग लोगों की स्वास्थ्य की देखभाल करने में किसी भी तरीके से कोई परेशानी ना हो।
कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि हमें बुजुर्गों के प्रति संवेदना का भाव होना चाहिए। वही दूसरी तरह प्रशिक्षक नर्सिंग ऑफिसर अंकित भट्ट ने कार्यक्रम में कहा कि किसी भी ट्रेनिंग का आयोजन तभी सार्थक सिद्ध होता है जब हमें वो धरातल पर भी दिखाई दे।उन्होंने आगे कहा कि वैसे तो हमें सभी मरीजों के साथ विनम्रता से पेश आना चाहिए लेकिन बुजुर्ग मरीजों के साथ हमारी यही जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है।
कार्यक्रम के अंतिम दिन आज प्रशिक्षणार्थियों को डालनवाला में स्थित प्रेम धाम ओल्ड एज होम का भ्रमण भी करवाया गया। जिसको लेकर प्रशिक्षणार्थियों में भरी उत्साह भी देखने को मिला। इस दौरान ओल्ड एज होम में मौजूद वृद्ध व्यक्तियों ने नर्सिंग ऑफिसर को वृद्धाश्रम में मिलने वाली तमाम सुविधाओं की जानकारी दी।
इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव दीक्षित, नर्सिंग ऑफिसर अंकित भट्ट, अर्चना उनियाल, नर्सिंग ऑफिसर आंचल सिंह, बलजिंदर कौर, अनुपमा वर्मा, नमिता राय, अरविन्द चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें