उत्तराखंड

“पवनदीप ने ‘प्यारी जन्मभूमि’ और ‘मेरू पहाड़’ जैसे गीतों से बांधा समां, देखें वीडियो

आग़ाज़’ में बिखरा पवनदीप का जलवा

 देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में फ्रेशर्स पार्टी की धूम

गायक पवनदीप ने बॉलीवुड-उत्तराखंडी गानों से बांधा समां

“मेरु जन्मभूमि मेरु पहाड़ा, गंगा जमुना यख बद्री केदारा” की धुनों को जब “ले जाएँ जाने कहाँ हवाएं हवाएं” के बोलों ने देहरादून की फ़िज़ाओं में घोला तो मानो समां रंगीन हो गया। मौक़ा था देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में फ्रेशर्स पार्टी ‘आग़ाज़’ का, जिसमें इंडियन आयडल फेम और उत्तराखंड के मशहूर गायक पवनदीप राजन ने उत्तराखंडी लोक संस्कृति से लेकर धमाकेदार बॉलीवुड मैशअप से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।

शुक्रवार को देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में फ्रेशर्स पार्टी का रंगारंग ‘आग़ाज़’ हुआ, जिसमें इंडियन आयडल से अपनी धाक जमाने वाले मशहूर गायक पवनदीप राजन ने अपने सुरों का जलवा बिखेरा। इस दौरान उन्होंने अपने बॉलीवुड मैशअप से दर्शकों के दिलों की धड़कनों को बढ़ा दिया। “केसरिया तेरा, इश्क़ है पिया, रंग जाऊं मैं जो हाथ लगाऊं”, “तू जो मिला तो हो गया मैं काबिल”, “मैं मिटटी में मिल जावां गुल बनके मैं खिल जावां इतनी सी है दिल की आरज़ू” का सफर जब उत्तराखंडी गानों की आरज़ू तक पहुंचा तो दर्शकों का दिल झूम उठा, कदम थिरकने लगी, फ़्लैश लाइट्स जगमगाने लगीं और सीटियाँ तालियों के साथ “मेरु जन्मभूमि मेरु पहाड़ा गंगा जमुना यख बद्री केदारा” के बोल फ़िज़ाओं में गूँज उठे।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा की साइकिल रैली, युवाओं ने दिया एकता व सद्भावना का पैगाम

इसके बाद पवनदीप राजन के उत्तराखंडी गानों का कारवां ऐसा बढ़ा, जिसने शाम को सुरमयी बना दिया। “हाय तेरो मि जाता एजा म्यारा साथा, तू किले तड़पूछि की मीतू करनी बाता हो” या फिर “मेरु मुलुक स्वर्ग छा यो उत्तराखंड हो” पर छात्रों का हुजूम झूमते गाते हुए नज़र आया और इसी के साथ पवनदीप का जादू छात्रों के दिलों पर छा गया। ‘आग़ाज़’ के दौरान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष संजय बंसल ने पवनदीप राजन को सम्मानित किया और नए छात्रों के सुनहरे सफर के ‘आग़ाज़’ की शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी जिला पंचायत सीट पर भाजपा की शानदार जीत, रचना बुटोला बनी अध्यक्ष।

पवनदीप राजन ने छात्रों के जोश और जज़्बे को सलाम किया और उनके इस संगीत के सफर में साथ देने के लिए शुक्रिया अदा किया। ‘आग़ाज़’ के दौरान विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी अपनी सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। फ्रेशर्स पार्टी में मिस्टर और मिस फ्रेशर्स भी चुने गए, जिसके लिए छात्रों ने फैशन के जलवे में एकदूसरे को कड़ी टक्कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  अच्छी पहल : किसानों के बच्चों को शिक्षा के लिए सुविधाएं देंगे : डॉ घनशाला

इस दौरान विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अमन बंसल, कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ प्रीति कोठियाल, उपकुलपति डॉ आरके त्रिपाठी, मुख्य सलाहकार डॉ एके जायसवाल, डीन एकेडमिक्स डॉ संदीप शर्मा, डीन छात्र कल्याण डॉ दिग्विजय सिंह आदि उपस्थित थे।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top