उत्तराखंड

दहशत : डर के साएं में जी रहे हैं अल्मोड़ा के लोग, तेंदुआ को जल्द से जल्द पकड़ने की कर रहे हैं मांग 

अल्मोड़ा/इंफो उत्तराखंड 

पिछले कई दिनों से एक बार फिर से तेंदुआ अल्मोड़ा नगर के बद्रेश्वर वार्ड के थपलिया और पांण्डेखोला मुहल्ले में घूम रहा है, जहाँ बीते दिनों पांण्डेखोला में तेन्दुआ एक पालतू कुत्ते को उठाकर ले गया, जिससे क्षेत्र के लोगो में भय व्याप्त है।

प्राप्त सूचना के अनुसार तेंदुआ सीसीटीवी में कैद हुआ है, तेंदुए थपलिया मोहल्ले के विजय अधिकारी के खेतों में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं इनकी संख्या दो है। जिसकी जानकारी वन विभाग के साथ ही सभासद मनोज जोशी को भी दी गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- निरीक्षक व उप निरीक्षकों के तबादले! देखें आदेश 

मनोज जोशी का कहना है, कि एक दो दिन में झाड़ियों की सफाई करा दी जाएगी, सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे ने बताया कि पिछले साल भी तल्ला थपलिया में तीन तेंदुए घूमते दिखाई दिए, जिसकी वीडियो फुटेज भी विभाग को उपलब्ध करवाए थे।

तत्पश्चात वन विभाग द्वारा तल्ला थपलिया में गायत्री प्रज्ञा पीठ के पास एक पिंजरा लगाया गया,पर वन विभाग द्वारा तेंदुए को पिंजरे में फंसाने के लिये कोई भी चारा नही डाला गया जिससे तेंदुवा पिंजरे के पास आने के बावजूद फस नही सका ऐसा एक बार नही बल्कि कई बार हो चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- निरीक्षक व उप निरीक्षकों के तबादले! देखें आदेश 

वन विभाग पिंजरा लगाकर अपने कर्तव्यों से इति श्री कर लेता है और खामियाजा बेकसूर जनता को भुगतना पड़ता है ,हर बार विभाग प्रमाण मांगता है, पर विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई भी ठोस कारवाही नही होती ये सारा दारोमदार मोहल्ले के लोगों पर छोड़ देते है, जो कि ठीक नही है विभागीय अधिकारियों को भी मामले को गम्भीरता पूर्वक लेना चाहिए, उन्होंने जिलाधिकारी से भी इस मामले की गम्भीरता को ध्यान में रखकर जनता को इस खूंखार हिंसक तेंदुए के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top