उत्तराखंड

Holi festival 2023 : होली खेलें, मगर सावधानियां बरतें..

ओम प्रकाश उनियाल

त्योहार किसी भी धर्म के हों वे उस धर्म की संस्कृति एवं परंपरा के परिचायक होते हैं। नयी उमंग, नया उत्साह और उल्लास लेकर आते हैं त्योहार। समय-समय पर कोई न कोई त्योहार परंपरागत रूप से मनाया ही जाता है।

भारत तो वैसे भी त्योहारों का देश है। हर प्रकार के त्योहार मिलजुलकर मनाने की परंपरा भारत में देखने को मिलती है। ऐसा ही एक त्योहार है ‘होली’। रंगों का त्योहार। होली के त्योहार का असली रंग उत्तराखंड के कुमायूं एवं उत्तरप्रदेश के बृज में देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग पदों पर भर्ती की मांग को लेकर विधायक टम्टा से मिला महासंघ, सौंपा ज्ञापन

कुमाऊं की खड़ी, बैठकी, महिलाओं की होली काफी प्रसिद्ध है। जिसकी तैयारी होली के एक माह पहले से की जाने लगती है। होली गीतों के गायन में रागों का पुट अधिक सुनने को मिलता है। रंग (छर्वलि) तो होली के दिन ही खेले जाते हैं। अलग ही झलक देखने को मिलती है पर्वतीय अंचल में होली की।

इसी प्रकार बृज के मथुरा की लट्ठमार होली भी खासी प्रसिद्ध है। भगवान कृष्ण की जन्मभूमि में मनायी जाने वाली होली भी अलग छाप छोड़ती है। राधा-कृष्ण के प्रति आस्था, प्रेम और भक्ति का जो समावेश बृज में देखने को मिलता है उसकी अलग ही अनुभूति होती है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रैश। SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बृज भाषा में गाए जाने वाले होली गीत भक्ति-रस से ओतप्रोत होते हैं। फाल्गुन मास की अमावस्या के पहले दिन से होली की शुरुआत होती है। बृज की होली में विदेशी कृष्ण भक्त शामिल होते हैं।

होली के त्योहार में रंगों की बहार न हो। भला ऐसा हो सकता है? रंगों में खूब सरावोर होकर होली खेलें। लेकिन कुछ जरूरी सावधानियां भी बरतें। किसी भी प्रकार का नशा न करें, लड़ाई-झगड़े से दूर रहें, गुब्बारे न फेंके, रंगों से परहेज करने वालों के साथ जबरदस्ती न करें, फूहड़ता दिखाने से बचें, जानवरों पर किसी प्रकार का सूखा व गीला रंग न डालें, राग-द्वेष के भाव से दूर रहें, कैमिकल मिले रंगों का इस्तेमाल न करें।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग पदों पर भर्ती की मांग को लेकर विधायक टम्टा से मिला महासंघ, सौंपा ज्ञापन

इसके अलावा पानी की खपत कम से कम करें। मौसम भी बार-बार रंग बदल रहा है स्वास्थ्य का ध्यान रखें। खासतौर पर बच्चों का। बच्चों की आजकल परीक्षाएं भी चल रही हैं। सावधानियां बरती जाएं तो त्योहार का मजा और अधिक बढ़ जाएगा।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top