ऋषिकेश/इंफो उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती के बाद उत्तराखंड पुलिस व एसडीआरएफ ने तेजी से अपना कार्य करते हुए आज सुबह चीला शक्ति नहर से अंकिता का शव बरामद कर लिया है। हालांकि अभी तक अंकिता के शव की पहचान नहीं हो पाई है।
वहीं पुलिस ने शव बरामद होने के बाद अंकिता के परिजनों को बुलाया, सूचना मिलते ही अंकिता के पिता और भाई पहुंचे और अंकिता के शव की पुष्टि की है।
बता दें कि अंकिता भंडारी पौड़ी जिले के पट्टी नादलस्यूं में श्रीनगर गांव की रहने वाली है, और वह बीजेपी नेता और पूर्व राज्य मंत्री के बेटे पुलकित आर्य के वनंत्रा रिजाॅर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी।
वहीं जानकारी के मुताबिक अंकिता 19 सिंतबर से लापता थी, जिसके बाद उसके पिता ने 19 सितंबर को राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य सहित 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें