उत्तराखंड

Politics : हरीश रावत का उपवास राज्य मे हुए विकास का उपहास: महेंद्र भट्ट

हरीश रावत का उपवास राज्य मे हुए विकास का उपहास: भट्ट

देहरादून। भाजपा ने पूर्व सीएम हरीश रावत के मौन उपवास को झूठ का पुलिंदा और राज्य में हुए विकास का उपहास बताया है।

प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने तंज किया कि हरदा को भूलने की समस्या हो गयी है और कांग्रेस के पूर्ववर्ती भ्रष्टाचार युक्त शासन याद नही है। वहीं धामी सरकार के ऐतिहासिक और जनकल्याणकारी कार्य भी उन्हें अब दिखाई नहीं दे रहे हैं।

उन्होंने मीडिया के सवालों पर प्रतिक्रिया में कहा कि हरीश रावत मौन उपवास के नाम पर झूठे आरोपों का शोर मचा रहे हैं। कांग्रेसी भी सप्ताह दर सप्ताह अलग अलग नाम से राजनैतिक कार्यक्रम बताते हैं। हरदा की तथाकथित आंदोलन की श्रृंखला सिर्फ रोजाना एक झूठे आरोप लगाने तक ही सीमित रहने वाली है।

यह भी पढ़ें 👉  Big News: निजी स्कूलों की मनमानी पर लगेगा अंकुश – शिक्षा विभाग का टोल फ्री नंबर और नई वेबसाइट लॉन्च

उन्होंने पूर्व सीएम के आरोपों को झूठा, अनर्गल, बेबुनियाद और सफेद झूठ करार दिया है । क्योंकि जिस तरह पीएम मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड के विकास की इमारत खड़ी हो रही है, उसे कोई भी देख समझ सकता है। आज सरकार के अनेकों ऐतिहासिक एवं साहसिक निर्णयों ने देवभूमि की छवि में चार चांद लगा दिए हैं।

अन्य राज्यों के लिए आज हमारे द्वारा उठाए गए ये कदम नजीर बनने का काम कर रहे हैं। इसी तरह चार धाम समेत धार्मिक स्थलों के कायाकल्प, रेल सड़क हवाई कनेक्टिविटी में अभूतपूर्व सुधार और शानदार यात्रा प्रबन्धन से राज्य में पर्यटन व्यवसाय का जबरदस्त उछाल आ गया है। 3.75 लाख करोड़ के औद्योगिक निवेश एमओयू में से 1 लाख करोड़ धरातल पर उतरने शुरू हो गए हैं। प्रति व्यक्ति आय और सकल घरेलू उत्पाद में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है, ईज ऑफ डूइंग आदि तमाम नीति आयोग के पैमानों पर हम खरे उतरे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा मार्ग पर तैयार हो पिंक टॉयलेट, पर्यटन नगरियों में सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था हो दुरुस्त : कुसुम कण्डवाल

हमारी सरकार प्रत्येक जरूरतमंद को फ्री अनाज दे रही है, उसे पकाने के लिए फ्री उज्ज्वला सिलेंडर कनेक्शन दे रही है, उनकी साल में 3 मुफ्त रिफिलिंग भी दे रही है। हर उत्तराखंड वाशी के स्वास्थ्य की चिंता अटल आयुष्मान योजना से सरकार कर रही है।

उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत से सवाल पूछा कि क्या उन्हें प्रदेश के विकास और आम जनता के कल्याण की योजनाएं दिखाई नहीं दे रही हैं? जबकि सत्य यह है कि वे जानते बुझते, राजनीति के लिए आंख बंद करके मौन उपवास के नाम पर जी भर कर झूठ परोस रहे हैं। क्योंकि उनके इन तथाकथित आरोपों में इंच मात्र भी सच्चाई होती तो 2022 के बाद लोकसभा चुनाव, निकाय चुनाव, चम्पावत, बागेश्वर, केदारनाथ उपचुनाव, हरिद्वार पंचायत चुनाव लगातार जनता द्वारा नकारे नहीं जाते।

यह भी पढ़ें 👉  CM Dhami के निर्देश पर DM के "brainchaild automated parking" निर्माण ने पकड़ी गति! जल्द मिलेगी सौगात!

वहीं तंज किया, अब चूंकि न कांग्रेस को जनता पूछ रही है और न ही कार्यकर्ता हरीश रावत को पूछ रहे हैं, लिहाजा मौन धारण करना ही उनके लिए एक मात्र विकल्प बचता है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top