उत्तराखंड

“उत्तराखंड में युवा उद्यमिता’ को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता : प्रो. एन.के. जोशी

उत्तराखंड में युवा उद्यमिता को बढ़ावा हमारा लक्ष्यप्रो. एन.के. जोशी

उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गईदेवभूमि उद्यमिता योजना” (DUY) के तहत, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. एन.के. जोशी ने कहा, “यह योजना हमारे राज्य के युवाओं को उद्यमी बनने और आत्मनिर्भर होने का सुनहरा अवसर प्रदान करती है।

हमारा लक्ष्य है कि उत्तराखंड के हर कोने से नए उद्यमी उभरें और राज्य की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं। हम छात्रों में उद्यमिता कौशल विकसित करने पर विशेष जोर दे रहे हैं, जिससे वे भविष्य के चुनौतियों का सामना कर सकें। विश्वविद्यालय को हाल ही में  देवभूमि उद्यमिता योजना (DUY) के तहत उद्यमिता और इनक्यूबेशन में उत्कृष्टता केंद्र प्राप्त हुआ है। इस योजना के अंतर्गत, उच्च शिक्षण संस्थानों (HEIs) के छात्रों को जागरूक करने के लिए 2-दिवसीय स्टार्टअप बूटकैंप आयोजित किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- स्वास्थ्य विभाग में 75 चीफ फार्मासिस्टों के तबादले, देखिए आदेश

कैंपस निदेशक प्रो. एम.एस. रावत ने उद्यमिता कौशल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया, “18-19 सितंबर, 2024 को आयोजित होने वाले दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप छात्रों को उद्यमी बनने की राह में पहला कदम उठाने में मदद करेगा। इच्छुक छात्र DUY पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं। उद्यमशीलता के हमारे मार्गदर्शक है – प्रोफेसर अनीता तोमर , प्रोफेसर धर्मेंद्र तिवारी , प्रोफेसर ए. पी. दुबे  प्रोफेसर शालिनी रावत, जो छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इनके मार्गदर्शन में, हर सपना साकार होता है, हर चुनौती अवसर बनती है।

उद्यमिता और इनक्यूबेशन उत्कृष्टता केंद्र की निदेशक प्रो. अनीता तोमर ने कहा, “हमारा केंद्र छात्रों को उनके व्यावसायिक विचारों को साकार करने में हर संभव सहायता प्रदान करेगा। हम केवल प्रशिक्षण देंगे, बल्कि उन्हें मेंटरशिप और नेटवर्किंग के अवसर भी प्रदान करेंगे।योजना के तहत, छात्रों को मुफ्त उद्यमिता प्रशिक्षण, वित्तीय सहायता, और उद्यम स्थापित करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने डोईवाला टोल पर रोका, लक्सर में हो रही सर्वसमाज की बैठक

विशेष रूप से, यह योजना उच्च शिक्षा के छात्रों, रोजगार की तलाश में युवाओं, और हाशिए के समुदायों पर केंद्रित है। बूट कैंप में छात्रों को केवल उद्यमिता कौशल सिखाया जाएगा, बल्कि उन्हें सरकारी योजनाओं, वित्तीय सहायता और कानूनी पहलुओं की भी जानकारी दी जाएगी। हम विशेष रूप से नवाचार और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। इसके अलावा, डिजिटल मार्केटिंग, कॉमर्स, और सतत व्यवसाय प्रथाओं जैसे आधुनिक उद्यमिता कौशलों पर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप में छात्रों को व्यावसायिक योजना बनाने, वित्तीय प्रबंधन, मार्केटिंग रणनीतियाँ, और नेतृत्व कौशल जैसे महत्वपूर्ण उद्यमिता कौशल सिखाए जाएंगे। इन कौशलों से छात्र केवल अपना व्यवसाय शुरू कर सकेंगे, बल्कि उसे सफलतापूर्वक चला भी सकेंगे। प्रो. अनीता तोमर ने यह भी बताया कि कार्यक्रम में समस्या समाधान, टीम प्रबंधन, और संचार कौशल जैसे सॉफ्ट स्किल्स पर भी ध्यान दिया जाएगा, जो किसी भी सफल उद्यमी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- स्वास्थ्य विभाग में 75 चीफ फार्मासिस्टों के तबादले, देखिए आदेश

कार्यक्रम के दौरान छात्रों को अध्ययन सामग्री और जलपान की सुविधा दी जाएगी, साथ ही सर्वश्रेष्ठ व्यावसायिक विचारों का चयन किया जाएगा। 50 चुनिंदा प्रतिभागियों को 12-दिवसीय विशेष उद्यमिता विकास कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

देवभूमि उद्यमिता योजना का वीडियो लिंक निम्नानुसार है: https://youtu.be/kFQouGsPu1U?feature=shared 

आवेदन करने के लिए, छात्रों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना, आवश्यक दस्तावेज, और दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करना है। DUY पोर्टल से पंजीकरण लिंक निम्नानुसार है:                       https://duy-heduk.org/registration/participant/bootcamp

अधिक जानकारी के लिए इच्छुक छात्र 9410361825, 9411575844, या 9453515020 पर संपर्क कर सकते हैं।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top