मसूरी/इंफो उत्तराखंड
संस्कृत सप्ताहस्योपलक्ष्ये संस्कृत पदयात्रा (रैली), त्रिरंगयात्रायाचरणमभवत संस्कृत सप्ताहोत्सव
चलतीदानीमस्योपलक्ष्ये सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय, संस्कृत पदयात्रायायोजनमाचरणञ्च (रैली) कृतं
स्वाधीनतायामृतमहोत्सवोऽपि चलति अस्योपलक्ष्ये त्रिरंग(तिरंगा) यात्रायाचरणमपि कृतं!!
सनातन धर्म सभाया शाखा सनातन धर्म गर्ल्स, तथा सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय संयुक्ततत्वाधानेन्संस्कृत सप्ताहस्योपलक्ष्ये
संस्कृत पदयात्रा तथा स्वाधीनतायामृतमहोत्सवस्योपलक्ष्येत्रिरंग (तिरंगा) यात्रायाचरणमभवत!!
मसूरी के लण्ढौर में श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में संस्कृत दिवस के अवसर पर तिरंगा रैली निकाली गई। इस अवसर पर देशभक्ति गीतों का गायन भी किया गया। प्रधानाध्यापक ब्रजेश सयाना ने बताया कि संस्कृत दिवस के अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा रैली निकाली गई।
संस्कृत दिवस के साथ ही आजादी का अमृत महोत्सव भी मनाया गया। इस दौरान छात्रों द्वारा लण्ढौर से किताब घर तक तिरंगा ध्वज लहराते हुए तथा देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों का गायन करते हुए संस्कृत भाषा को जन-जन तक पहुंचने का संदेश दिया गया।
इस दौरान तिरंगा रैली में राकेश अग्रवाल, प्रधानाचार्य ब्रजेश सयाना व अध्यापिकाओ में से मिनाक्षी, गीता रावत, शकुन्तला, और अध्यापक प्रवीन बंधानी, कपिल उनियाल, व महेश तिवाड़ी, रहें, जबकि महाविद्यालय के छात्र एवं सनातन गर्ल्स की शिक्षिका नीरजा गोयल और भी छात्राएं मुख्य रूप से शामिल रही।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें