स्वास्थ्य

ब्रेकिंग : चारधाम यात्रा के दौरान इस दिन बंद रहेंगे विद्यालय। देखें आदेश

इंफो उत्तराखंड/ देहरादून

चार धाम यात्रा करने के लिए देश व विदेशों से भारी मात्रा में श्रद्धालु उत्तराखंड आ रहे हैं, ऐसे में सभी श्रद्धालु मुख्य सड़क मार्ग ऋषिकेश क्षेत्र से होकर जाते हैं। जिस से यात्रियों के आवागमन हेतु वाहनों की अत्यधिक संख्या होने से ऋषिकेश क्षेत्र में यातायात का बहुत अधिक दबाव बना रहता है। इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने आदेश भी जारी कर दिया गया है।

 

मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सती के आदेश के अनुसार  ऋषिकेश में शनिवार के दिन वाहनों के अत्यधिक संख्या में आने से एक ओर जहाँ वायु प्रदूषण अधिक होता है, वहीं दूसरी ओर किसी भी समय आकस्मिक दुर्घटना का भय भी बना रहता है। साथ ही यातायात अवरुद्ध होने पर बच्चों को लाने व ले जाने वाले वाहन जाम में फँस जाते हैं, जिससे छात्र-छात्राओं को कई-कई घण्टे उनके वाहन में ही रहना पड़ता है। उक्त दोनों ही स्थितियाँ ऋषिकेश क्षेत्र में संचालित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं।

 

इस सम्बन्ध में वित्त मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा दूरभाष पर निर्देश दिये गये हैं कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा एवं उनके स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए अग्रिम आदेशों तक ऋषिकेश क्षेत्र के विद्यालयों को प्रत्येक शनिवार के दिन बन्द रखा जाये, जिससे किसी अप्रिय घटना से बचाव हो सके एवं छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य भी प्रभावित न हो।

वहीं जनपद के विद्यालयों में 27 मई से ग्रीष्मावकाश होना है। अतः छात्र छात्राओं की सुरक्षा एवं उनके स्वास्थ्य के दृष्टिगत आपको निर्देशित किया जाता है कि विकासखण्ड डोईवाला से ऋषिकेश क्षेत्र के अन्तर्गत संचालित शासकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त एवं निजी क्षेत्र के पब्लिक विद्यालयों (प्राथमिक व माध्यमिक) को दिनांक 14 एवं 21 मई 2022 (दिन शनिवार) को बन्द रखते हुए अनुपालन आख्या से अधोहस्ताक्षरी को अवगत करायें।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top