अक्षय पात्र रसोई का निरीक्षण: जिलाधिकारी ने दिए स्टील कंटेनर इस्तेमाल के निर्देश
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने सुधोवाला स्थित अक्षय पात्र रसोई का निरीक्षण करते हुए स्कूलों में भेजे जाने वाले भोजन के बर्तनों को साफ-सुथरा और स्टील का सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी विकासनगर को निर्देशित किया कि सभी 350 स्कूलों में अभिभावकों और अक्षय पात्र फाउंडेशन के बीच संवाद सुनिश्चित किया जाए। साथ ही प्लास्टिक कंटेनरों की जगह स्टील के कंटेनरों का प्रयोग अनिवार्य किया जाए।
जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी विकासनगर ने अक्षय पात्र फाउंडेशन के प्रबंधक को प्लास्टिक कंटेनरों की जगह स्टील के कंटेनरों का प्रयोग तुरंत लागू करने को कहा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें