मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना करीब 10 बजे रात की है, जब बींरोखाल के अतंर्गत कोलादरिया के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने घटना स्थल पहुचकर पता चला कि कार में तीन लोग सवार थे।
एसओ थलीसैंण सतेंद्र भंडारी ने बताया कि ये लोग अपनी कार से नोएडा से कोटद्वार होते हुए बीरोंखाल की ओर जा रहा था, तभी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
वहीं इस हादसे में कार चलाक रोहित, निवासी नोएडा सेक्टर (56) वर्ष की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा मृतक कुंदन सिंह निवासी ग्राम कोलिंडा के रूप में पहचान हुई है।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें