देहरादून/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड में जहां भाई भतीजावाद के आधार पर भर्तियों को लेकर बड़ा बवाल मचा हुआ है, वहीं इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पूर्व मंत्री अरविंद पांडे द्वारा अपने समय में विभिन्न विभागों में लगाए गए रिश्तेदारों की एक और सूची सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि “इंफो उत्तराखंड” इस सूची की पुष्टि नहीं करता है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि क्रम संख्या एक पर केवल कन्या इंटर कॉलेज गणेशपुर रुड़की में सुनील पांडे पूर्व मंत्री के रिश्तेदार हैं, जो कि यह काफी चर्चाओं में बने रहते हैं।
यह एक अशासकीय विद्यालय वित्त पोषित है, जहां साक्षात्कार के आधार पर अंतिम चयन होता है। वहीं क्रमांक 5 पर उज्ज्वल पांडेय देहरादून स्थित पंचायती राज निदेशालय में अरविंद पांडेय ने अपने कार्यकाल में संविदा पर तैनात करवाया था।
वहीं बड़ा सवाल यह है कि शिक्षा मंत्री रहते हुए अशासकीय विद्यालयो में नियुक्तियां भी अब संदेह के घेरे में आ गई हैं।
नोट : वायरल सूची में लिखे हुए अन्य बिंदुओं की हम पुष्टि नहीं करते हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें