उत्तराखंड

यू-विन पोर्टल पर रहेगा अब जच्चा-बच्चा के टीकाकरण का रिकॉर्ड

  • यू-विन पोर्टल पर रहेगा अब जच्चा-बच्चा के टीकाकरण का रिकॉर्ड
  • प्रदेश में 4 लाख बच्चे व 1.68 लाख गर्भवती महिलाओं का हुआ पंजीकरण
  • अभिभावक कभी भी ले सकेंगे टीकाकरण का डिजिटल प्रमाण पत्र

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा तैयार यू-विन ऐप व पोर्टल उत्तराखंड की गर्भवती महिलाओं व बच्चों के लिये खासा फायदेमंद साबित हो रहा है।

प्रदेश में यू-विन पोर्टल पर अब तक 1,68,326 गर्भवती महिलाएं, 00 से 01 आयु वर्ग के 2,88,907बच्चे तथा 01 से 05 आयु वर्ग के 1,41,491 बच्चों का पंजीकरण किया जा चुका हैं। जिन्हें टीकाकरण से संबंधित सभी सूचनाएं व सुविधाएं ऑनलाइन मिल रही है। इतना ही नहीं टीकाकरण के उपरांत लाभार्थियों को डिजिटल प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

सूबे में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं की निर्बाध पहुंच बनाने के लिये राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में सरकार यू-विन पोर्टल व ऐप के माध्यम से प्रदेश की गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं के टीकाकरण को आसान बनाने में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  मैच देखने पहुंची खेल मंत्री रेखा आर्या, खिलाड़ियों की करी हौसला अफजाई

इसके लिये प्रदेश की गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं का भारत सरकार द्वारा तैयार यू-विन पोर्टल व ऐप पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है ताकि जच्चा-बच्चा के टीकाकरण की सभी जानकारियां उनके पंजीकृत मोबाइल पर आसानी से सुलभ हो सके।

यू-विन पर अब तक प्रदेश की 1,68,326 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया जा चुका है।जिसमें अल्मोड़ा जनपद में 6186, बागेश्वर 3969, चमोली 6893, चम्पावत 4091, देहरादून 24753, हरिद्वार 35011, नैनीताल 21411, पौड़ी 7674, पिथौरागढ़ 7499, रूद्रप्रयाग 3460, टिहरी 8862, ऊधमसिंह नगर 33452 तथा उत्तरकाशी में 5065 गर्भवती महिलाएं शामिल है।

इसी प्रकार प्रदेशभर में 00 से 01 आयु वर्ग के 2,88,907 बच्चों का पंजीकरण यू-विन पर किया जा चुका है। जिसमें अल्मोड़ा जनपद में 9764, बागेश्वर 5275, चमोली 8332, चम्पावत 6366, देहरादून 53624, हरिद्वार 62488, नैनीताल 30677, पौड़ी 14132, पिथौरागढ़ 11681, रूद्रप्रयाग 5026, टिहरी 11913, ऊधमसिंह नगर 61466 तथा उत्तरकाशी में 8163 बच्चे शामिल हैं। जबकि 01 से 16 आयु वर्ग के 1,41491 बच्चों का पंजीकरण भी यू-विन ऐप पर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- स्वास्थ्य विभाग में 75 चीफ फार्मासिस्टों के तबादले, देखिए आदेश

यू-विन ऐप पर गर्भवती महिलाओं व बच्चों का पंजीकरण कराने के बाद जच्चा-बच्चा के टीकाकरण, अलग-अलग अंतराल में लगने वाले टीकों व समय की जानकारी उन्हें पंजीकृत मोबाइल नंबर पर उपलब्ध कराई जा रही है। ऐप के माध्यम से लाभार्थी टीकों के लिये ऑनलाइन स्लॉट भी बुक कर सकेंगे।

इसके साथ ही वह टीका लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की जानकारी, अस्पताल संबंधी जानकारी समेत टीका पूर्ण होने के उपरांत डिजीटल सार्टिफिकेट भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। प्रदेश में यू-विन पोर्टल व ऐप पर गर्भवती महिलाओं व बच्चों का बड़ी संख्या में पंजीकरण कराये जाने से टीकाकरण अभियान में तेजी आयी है, जिसका लाभार्थी बखूबी लाभ उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने डोईवाला टोल पर रोका, लक्सर में हो रही सर्वसमाज की बैठक

सूबे में टीकाकरण को धार देने के लिये अधिक से अधिक संख्या में गर्भवती महिलाओं व बच्चों का पंजीकरण यू-विन पोर्टल व ऐप पर किया जा रहा है। इसके साथ ही यू-विन पर स्वास्थ्य सुविधाओं का ब्योरा भी उपलब्ध कराया गया है। यू-विन पर अब तक प्रदेश की 280 स्वास्थ्य सुविधाएं व 314 डिलीवरी प्वाइंट पंजीकृत किये गये है।। इसके अलावा 2082 सब सेंटर, 11730 सेशन साइट्स, 2429 वैक्सीनेटर्स तथा 11942 आशाएं पंजीकृत की गई हैं।

बयान :-

राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण व विस्तारीकरण को लेकर लगातार प्रयासरत है। कई स्वास्थ्य सेवाओं को ऑनलाइन कर आम लोगों को इसका लाभ पहुंचाया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं व बच्चों के शत-प्रतिशत टीकाकरण को सुनिश्चत करने को प्रदेश में यू-विन पोर्टल व ऐप को बढ़ावा दिया जा रहा है।- डॉ. धन सिंह रावत, स्वास्थ्य मंत्री, उत्तराखंड सरकार।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top