उत्तराखंड

गजब : इस विद्यालय में है शिक्षकों का टोटा, बच्चों के साथ हो रहा है खिलवाड़। जानिए पूरा मामला

राईका रीठाखाल में शिक्षकों का टोटा 

विज्ञान और अंग्रेजी शिक्षकों के पद रिक्त

एलटी में 4 शिक्षकों के भरोसे चल रहा पठन-पाठन

रिपोर्ट सूरज लडवाल

पाटी/ चंपावत/ इंफो उत्तराखंड 

इस आधुनिक और हाईटेक युग में जहां एक ओर इंसान बेहतर शिक्षा के बलबूते मंगल पर जीवन की खोज करने में जुटा है। वहीं दूसरी ओर पार्टी विकासखण्ड के राइंका रीठाखाल के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा विभाग के पास पर्याप्त शिक्षकों की व्यवस्था तक नहीं है।

जी हां बात कर रहे हैं उस विद्यालय की जहां शिक्षा के निजीकरण के युग में भी आज राइंका रीठाखाल में 450 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। लेकिन शिक्षा विभाग 450 छात्र संख्या वाले ऐसे विद्यालय में बेहतर व्यवस्थाएं नहीं दे पा रहा तो अन्य विद्यालयों के छात्रों के प्राइवेट विद्यालयों की ओर लगातार बढ़ रहे रूख को कैसे रोक पाएगा। बताते चलें कि 450 छात्र संख्या वाले राइंका रीठाखाल में एलटी के मात्र 4, प्रवक्ता एक और दो गेस्ट टीचर हैं।

विद्यालय में प्रधानाचार्य पद, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, विज्ञान और अंग्रेजी के शिक्षकों का टोटा छात्रों के भविष्य के साथ होने वाले खिलवाड़ को प्रदर्शित कर रहा है। जिसकी कई बार विभाग को जानकारी दी गई, लेकिन जिले का शिक्षा विभाग इन छात्रों के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं कर पाया है।

वहीं विद्यालय में संस्कृत विषय होने के बाद भी यहां संस्कृत शिक्षक के लिए कोई पद सृजित नहीं है। इसके साथ-साथ विद्यालय में कक्षों की भी उचित व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते अंग्रेजी व संस्कृत विषयों की पढ़ाई के वक्त एक विषय के विद्यार्थियों को खुली आसमान के नीचे बैठना पड़ रहा है। यही स्थिति गणित और गृह विज्ञान की पढ़ाई के दौरान भी देखने को मिलती है।

अगर इस दौरान बारिश हो तो फिर दोनों विषयों की पढ़ाई बाधित हो जाती है। कई बार विद्यालय प्रबंधन समिति ने जिले के तमाम अधिकारियों को मौखिक व पत्र के माध्यम से इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन नतीजा हर बार ढाक के तीन पात रहा।

अनियमितताओं के बाद एक बार फिर जिले की शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल चुकी है। शिक्षा विभाग द्वारा लंबे समय से राईका रीठाखाल की समस्या का समाधान न किया जाना वाकई चिंता का विषय बना हुआ है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top